29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rain Update: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी से राहत की संभावना, पूर्वी तराई में बादल और बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं, लेकिन 18 जून के बाद मौसम में सुधार के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवा के प्रभाव से पूर्वी तराई क्षेत्र में बादल छा सकते हैं और बारिश की संभावना ब

2 min read
Google source verification
Weather

UP Rain: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कानपुर देश में सबसे गर्म रहा, जहां दिन का तापमान 46.3 डिग्री और रात का तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राज्य के ज्यादातर हिस्से लू और भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जिससे शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में 31 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह का होगा सपना पूरा, पति-पत्नी की जोड़ी का शपथ ग्रहण लेते ही बन जाएगा इतिहास

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार तक इसी तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है। रविवार को भी तापमान में वृद्धि के संकेत दिए थे। हालांकि, 18 जून की रात से मौसम में सुधार की संभावना है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 18 जून की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। 17 जून के बाद पूर्वी तराई क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवा के प्रभाव से बादल छाने और बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे राहत मिल सकती है।

गर्मी से मौतें (Weather Department)

शनिवार को कानपुर और बुंदेलखंड में गर्मी के चलते 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें कानपुर में आठ, चित्रकूट में छह, महोबा में तीन, बांदा और हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा, वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी से 14 लोगों की जान चली गई, जिसमें वाराणसी में सात, बलिया में तीन, मिर्जापुर में दो और गाजीपुर व सोनभद्र में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है।

मानसून अपडेट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने शनिवार को मानसून की स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा कि अगले 4-5 दिनों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ सकता है। बिहार में मानसून के आगे बढ़ने के बाद ही उत्तर प्रदेश में मानसून की स्थिति स्पष्ट होगी।

सर्वाधिक गर्म शहर और तापमान: अधिकतम तापमान (°C) (UP Weather Update)

कानपुर 46.3

हमीरपुर 46.2

झांसी 46.1

वाराणसी 46.0

प्रयागराज 46.0

आगरा 45.5

उरई 45.4

बाराबंकी 45.4

लखनऊ 47 .0

यह भी पढ़ें: नई स्थानांतरण नीति में दिव्यांग कार्मिकों को विशेष राहत: योगी सरकार की महत्वपूर्ण पहल

इस प्रकार, उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, लेकिन 18 जून के बाद मौसम में सुधार की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिल सकती है।--


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग