
Uttar Pradesh Railway Station Name Change: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में 8 रेलवे स्टेशनों के नामों में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद, उत्तर रेलवे मुख्यालय ने मंगलवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया। डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि इन नामों के आधिकारिक रूप से लागू होने की तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।
उत्तर रेलवे ने इन स्टेशनों के नाम परिवर्तन के साथ ही उनके नए स्टेशन कोड भी जारी किए हैं। इससे पहले भी फैजाबाद स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट और प्रतापगढ़ का नाम मां बेल्हा देवी धाम किया जा चुका है।
डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा ने इस बदलाव की पुष्टि करते हुए कहा कि स्टेशनों के नए नामों के लागू होने की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। यह कदम रेलवे के समर्पण को दर्शाता है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को ध्यान में रखते हुए इन नामों को चुना गया है।
लखनऊ मंडल के इन बदलावों का उद्देश्य स्थानीय संस्कृति और धार्मिक महत्व को बढ़ावा देना है, जिससे यात्रियों को इन स्थानों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी मिल सके। इन नामों के बदलाव से यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ेगी और स्थानीय धरोहरों को पहचान मिलेगी।
रेलवे प्रशासन ने साफ किया है कि यह सिर्फ शुरुआत है, और आने वाले समय में भी ऐसे बदलाव किए जा सकते हैं। इससे न सिर्फ स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यात्रियों को स्थानों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
UP Railway Stations Name Change: यूपी में योगी सरकार ने आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। इस मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है। पढ़ें पूरी खबर…
Rail Accident in UP: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मालगाड़ी और इंजन आपस में टकरा गए। इससे दोनों ट्रेनें रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गए। पढ़ें पूरी खबर…
Updated on:
28 Aug 2024 02:43 pm
Published on:
28 Aug 2024 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
