2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बिल जमा करने के लिए केस्को में नहीं लगानी होगी लाइन, यहां ऑनलाइन मिलेगी सुविधा

Electricity Bill: उत्तर प्रदेश में बिजली ग्राहकों के लिए बिल जमा करना आसान हो गया है। अब ऑनलाइन माध्यम से चंद पलों में बिल जमा करा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Jul 01, 2022

Now Electricity Bill can Pay at Ration Shop Online in UP

Now Electricity Bill can Pay at Ration Shop Online in UP

उचित दर (राशन कोटे) की दुकानों में अब जनसेवा केंद्र की सुविधा मिलेगी। लोग अब इन दुकानों में बिजली बिल जमा करने के साथ ही आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र, राशनकार्ड व अन्य योजनाओं के लिए नया आवेदन कर सकेंगे। जिले में हर माह राशन कार्डधारकों को कोटे की दुकानों में खाद्यान्न व राशन वितरित किया जाता है। उचित दर की इन दुकानों में अब सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए लोग अपना आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

दुकानों पर जनसेवा केंद्र की सुविधाएं मिलेंगी। गांव-गांव में कोटे की दुकानें संचालित हैं। लिहाजा लोगों को अब गांव में ही यह सुविधाएं मिलने लगेंगी। विभाग का कहना है कि इसका मुख्य उद्देश्य कोटेदारों की आय बढ़ाने का लक्ष्य है। अपर आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा प्रदेश के जिला पूर्ति अधिकारियों को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि इसके लिए उचित दर विक्रेताओं को प्रशिक्षण देकर कार्य शुरू करा दिया जाए।

यह भी पढ़े - पहले दिन खुले स्कूल, 430 में से पहुंचे मात्र 30 बच्चे, नहीं कोई व्यवस्था

एक जिलं में सात सौ से अधिक दुकानें

केवल एक जिले में 600-700 से अधिक दुकाने हैं। बांदा जिले में उचित दर की कुल 749 दुकाने हैं। इनमें 82 नगरीय क्षेत्र की हैं। शेष 667 उचित दर की दुकानें ग्रामीण इलाके की हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानों को जनसेवा केंद्र के रूप में सक्षम बनाना है।

कोटेदारों को दिया गया प्रशिक्षण

राशन वितरण की दुकानों को जनसेवा केंद्र केरूप में सक्षम बनाने के लिए तहसील में कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों व इंजीनियरों के द्वारा कोटेदारों को इन सेवाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने को तकनीकी जानकारी दी गई है।

आय बढ़ाने के लिए यह सेवाएं शुरू

जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान खान को अनुसार जिले की सभी उचित दर की दुकानों जनसेवा केंद्र के रूप में सक्षम बनाया जाना है ताकि गांव के लोग आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र व अन्य योजनाओं सहित राशनकार्ड़ आदि के आवेदन आनलाइन कर सकें। उचित दर विक्रेताओं की आय बढ़ाने को कोटे की दुकानों में यह सेवाएं शुरू की जा रही।

यह भी पढ़े - दावत-ए- इस्लामी संगठन को लेकर गोपनीय जांच शुरू, बताया मुख्यालय