
अब लखनऊ से कानपुर नॉन-स्टॉप, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का बजट जारी सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा सफर
लखनऊ. लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाले नेशनल एक्सप्रेस-6 को गति देने के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बजट जारी कर दिया है। शहीद पथ से बनी तक बनने वाले करीब करीब 18 किमी लंबे एलिवेटेड रोड पर 1935.64 करोड़ रुपए और बनी से कानपुर तक बनने वाली ग्रीन फील्ड पर 2334.39 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कुल 63 किमी बनने वाले इस नेशनल एक्सप्रेस-6 पर 4270 करोड़ रुपए से अधिक लागत आएगी, वहीं लखनऊ से कानपुर का सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा हो सकेगा।
एक्सप्रेसवे का काम शीघ्र होगा शुरू
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि, लखनऊ से कानपुर के बीच एक्सप्रेसवे का काम शुरू कर दिया जाएगा। कानपुर एक्सप्रेसवे के टेंडर को लेकर चल रही प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लखनऊ से कानपुर जाने वाले लोग शहीद पथ के जरिये सीधे एलिवेटेड रोड पर सवार होंगे और बनी के आगे उतरेंगे।
अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी
इससे कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर आने-जाने वाले लोगों को बनी-बंथरा-सरोजिनी नगर और आसपास लगने वाले जाम से पूरी तरह निजात मिल सकेगी। बनी के आगे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कानपुर तक नया रोड बनाएगा। इसके लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
लखनऊ-कानपुर होगा अब नान स्टाप
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इस नए प्रयास से एक तरफ जहां लखनऊ से कानपुर के बीच सफर करने वाले लोगों को जाम से निजात मिल सकेगी, वहीं दूसरी तरफ सफर में लगने वाला समय भी बचेगा।
गडकरी ने पूरा किया वादा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लखनऊ दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वादा किया था कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को समय से पूरा कराने के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्नाव के 31 और लखनऊ के 11 गांव आएंगे
इस प्रोजेक्ट में उन्नाव के 31 और लखनऊ के 11 गांव आएंगे। एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए दस कंपनियां टेंडर भरने के लिए आगे आई हैं। अमौसी एयरपोर्ट, वन विभाग और रेलवे ने भी एनओसी एनएचएआई को दे दी है।
Published on:
31 Dec 2021 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
