
BSP Supremo Mayawati: मायावती ने दूसरे भतीजे ईशान आनंद की शादी में पार्टी के लोगों को न जाने की हिदायत देकर भी कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह शादी सिर्फ पारिवारिक होगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह कह कर साफ कर दिया है कि पार्टी में सिर्फ एक ही धुरी है कोई दूसरा नहीं।
मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के दो बेटे हैं। आकाश आनंद और ईशान आनंद आकाश की शादी राजनीतिक परिवार अशोक सिद्धार्थ की बेटी से हुई है। एक दौर ऐसा आया कि अशोक सिद्धार्थ के इशारे पर आकाश काम करने लगे। मायावती को यह रास नहीं आया और उन्होंने अशोक सिद्धार्थ के साथ ही आकाश को भी पार्टी से निकाल दिया। बुधवार को लखनऊ की बैठक में मायावती ने आकाश के माफी मांगने और ससुर से रिश्ता नाता तोड़ने तक की बात साझा की।
मायावती ने यह भी कहा कि छोटे भाई ईशान की शादी का कार्ड देने आया था। कहा गया है कि वह ससुर से कोई रिश्ता नहीं रखेगा। इसीलिए वहां कोई नहीं जाएगा। यही नहीं अब पार्टी के लोग शादी में सिर्फ मंडल स्तर के लोगों को बुलाएंगे।
दूसरी पार्टियों के लोगों को भी नहीं बुलाया जाएगा। ऐसा कोई आडंबर नहीं होगा, जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचे। कांशीराम ने संगठन और मिशन के लिए जैसे परिवार त्यागा था, वैसा हमें भी करना होगा।
Published on:
17 Apr 2025 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
