10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UP News: 29 मई तक हो जाएगा सभी मेयरों का शपथ ग्रहण, चुनाव आयोग ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

UP News: राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों से निर्वाचित उम्मीदवारों की अधिकृत सूची मंगाकर उसका मिलान कराने के बाद नगर विकास विभाग को इसे सौंप दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Tiwari

May 24, 2023

 oath-taking-ceremony-of-all-mayors-will-be-held-by-may-29

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने सोमवार को चुनाव परिणाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया। रिपोर्ट के आधार पर सरकार सभी मेयरों और अध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह 29 मई तक पूरा कराने पर विचार कर रही है। इसके बाद 1 जून को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेश के सभी मेयरों, चेयरमैन, नगर पालिका अध्यक्षों के साथ ही नगर पंचायत के अध्यक्षों के लिए कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है। बता दें कि 13 मई को आए निकाय चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी 17 मेयर सीटों को जीता था।

इस बार दो चरणों में हुआ था निकाय चुनाव
राज्य सरकार, नगर निगम और पालिका परिषद अधिनियम में दी गई व्यवस्था के आधार पर सीटों और वार्डों का आरक्षण कराते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने का कार्यक्रम सौंपती है। आयोग इसके आधार पर चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी करता है। निकाय चुनाव इस बार दो चरणों मेयर की 17 और पालिका परिषद अध्यक्ष 199 व नगर पंचायत अध्यक्ष की 544 सीटों के साथ पार्षद, सदस्य के चुनाव कराया। मतगणना 13 मई को होने के बाद आयोग ने 10 दिन में चुनाव परिणाम सौंपने का समय मांगा था।

एक जून को कार्यशाला
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों से निर्वाचित उम्मीदवारों की अधिकृत सूची मंगाकर उसका मिलान कराने के बाद नगर विकास विभाग को इसे सौंप दिया है। नगर विकास विभाग अब पांच वर्ष के लिए निकाय गठन की अधिसूचना करेगा। शपथ के साथ सदन व बोर्ड की बैठक बुलाई जाएंगी।

पहली बैठक से पांच वर्ष का कार्यकाल माना जाता है। इसलिए सप्ताह भर में शपथ और एक माह में सदन व बोर्ड की बैठक बुलाने की अनिवार्यता की तैयारी है। शपथ ग्रहण के बाद एक जून को निकाय के नवनिर्वाचित मेयर व अध्यक्षों की कार्यशाला लखनऊ में कराने की तैयारी है। इसमें उन्हें अधिकारों और निकाय कार्यप्रणाली के साथ 74वें संविधान संशोधन के साथ ही वित्तीय प्रबंधन व सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP News: पीयूष जैन पर सरकार ने लगाया 60 लाख का जुर्माना, छापेमारी में मिला था 193 करोड़ कैश और 23 किलो सोना

26 मई को मथुरा के मेयर लेंगे शपथ
राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नगर निकाय बोर्ड के गठन का इंतजार पूरा हो गया। महापौर, चेयरमैन, पार्षद व सभासदों की शपथ ग्रहण 26 मई को होगा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के बोर्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह यूपी वेटरनेरी यूनिवर्सिटी कैंपस में होगा। इसमें महापौर को जिलाधिकारी शपथ कराएंगे, जबकि अन्य 14 निकायों के चेयरमैन को एसडीएम द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, 26 और 27 मई तक प्रदेश के सभी मेयर शपथ ले लेंगे।