1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोसी परिणाम के बाद सपा दफ्तर के बाहर लगा होर्डिंग, ‘ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस’

Ghosi By- Election Result: घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद अब ओम प्रकाश राजभर सपा कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं।

1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 09, 2023

Om Prakash Rajbhar cartridges fired written on Hoarding after Ghosi results

होर्डिंग में लिखा है- ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं।

Ghosi By- Election Result: यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा ने शानदार जीत दर्ज की। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह को हराया। इसके बाद अखिलेश का साथ छोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने वाले ओम प्रकाश राजभर सपा कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है, जिसमें उन्हें दगा हुआ कारतूस बताया गया है। पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में लिखा हुआ है, 'सभी दल सावधान, ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं।' होर्डिंग में राजभर की तस्वीर और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राज्य सचिव आशुतोष सिंह की भी तस्वीर लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: घोसी में सपा की बढ़त पर अखिलेश यादव को जयंत ने दी बधाई, बोले- INDIA का हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद
राजभर के आने के बाद बीजेपी को मिली हार
बता दें कि सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर अभी हाल ही में एनडीए का हिस्सा बने हैं। ओपी राजभर के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद बीजेपी नेतृत्व को भरोसा था कि राजभर की घोसी विधानसभा में अच्छी पकड़ है। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। लेकिन हुआ उलट । बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।

वोटरों को एकजुट नहीं कर पाए राजभर
घोसी विधानसभा क्षेत्र में नोनिया चौहान वोटर अधिक में है। ऐसे में दारा सिंह चौहान को टिकट देकर जीत का ख्वाब सजाए बैठी थी लेकिन वोटरों के बीच बिखराव देखने को मिला। जिसकी वजह उन्हें हार मिली। हालांकि, ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव के समय बीजेपी के पक्ष में खूब प्रचार किया था। लेकिन वें वोटरों को एकजुट नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें: विपक्ष वाले जब हारते हैं तो EVM का दोष देते हैं लेकिन… घोसी में सपा की बढ़त पर बोले ओपी राजभर