लखनऊ

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच स्कूलों के लिए निर्देश, स्कूलों ने तैयार किया प्लान

लखनऊ पब्लिक की ओर से भेजे गए मैसेज के तहत अभिभावकों को बताया गया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल ने यह तय किया है कि दो सिफ्ट में कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। पहली सिफ्ट सुबह की होगी जो सुबग 8:15 से 11:30 तक संचालित की जाएगी। जिसके बाद दूसरी सिफ्ट का संचालन किया जाएगा। दूसरी सिफ्ट की कक्षाओं का आयोजन दोपर 12:15 से 3:30 बजे तक चलाई जाएगी। दोनों सिफ्ट में विद्यालय के 50% बच्चे शामिल होंगे। अलग-अलग 50% बच्चे शामिल होने से कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा कम होगा। साथ ही विद्यालय ने निर्देश जारी किए हैं कि बच्चों को मास्क के साथ ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।

2 min read
Dec 27, 2021

लखनऊ. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बनी हुई है। इसी बीच स्कूलों में संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। राजधानी लखनऊ के तमाम निजी विद्यालयों ने कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्लान तैयार किया है। राजधानी लखनऊ स्थिति लखनऊ पब्लिक स्कूल ने कोरोनावायरस से बच्चों को बचाने के लिए दो शिफ्ट में कक्षाओं का आयोजन करने का फैसाल लिया है। इस संबंध में विद्यालय की ओर से अभिभावकों को मैसेज भेजा गया है।

मैसेज में सुरक्षा के इंतजाम

लखनऊ पब्लिक की ओर से भेजे गए मैसेज के तहत अभिभावकों को बताया गया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल ने यह तय किया है कि दो सिफ्ट में कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। पहली सिफ्ट सुबह की होगी जो सुबग 8:15 से 11:30 तक संचालित की जाएगी। जिसके बाद दूसरी सिफ्ट का संचालन किया जाएगा। दूसरी सिफ्ट की कक्षाओं का आयोजन दोपर 12:15 से 3:30 बजे तक चलाई जाएगी। दोनों सिफ्ट में विद्यालय के 50% बच्चे शामिल होंगे। अलग-अलग 50% बच्चे शामिल होने से कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा कम होगा। साथ ही विद्यालय ने निर्देश जारी किए हैं कि बच्चों को मास्क के साथ ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।

सर्दी जुखाम होने पर विद्यालय नहीं आएंगे छात्र

विद्यालय की ओर से अभिभावकों को भेजे गए मैसेज में स्पष्ट बताया गया है कि जिन बच्चों को सर्दी जुकाम बुखार की शिकायत है उन्हें अभिभावक विद्यालय न भेजें। बच्चों की बीमारी की सूचना विद्यालय को फोन या डायरी के माध्यम से दी जाए।

डीआईओएस ने जारी किए निर्देश

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच विद्यालयों के सामने बड़ी जिम्मेदारी होती है। ऐसे में विद्यालय खोले जाएं या न खोले जाए इसको लेकर भी बहस होती है। लेकिन सवाल यह भी उठता है कि आखिर विद्यालयों को कब तक बंद रखा जाएगा। लिहाजा अब 3 जनवरी से विद्यालय खुल रहे हैं ऐसे में जागरूक विद्यालय बच्चों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम कर रहे हैं वहीं प्राइवेट स्कूलों को लेकर लखनऊ डीआईओएस अमरकांत सिंह निर्देश जारी किए हैं कि कोरोनावायरस को लेकर किसी भी विद्यालय की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी विद्यालय को लेनी होगी और इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। अगर कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर लापरवाही सामने आती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Updated on:
27 Dec 2021 08:56 am
Published on:
27 Dec 2021 08:50 am
Also Read
View All

अगली खबर