
OP Rajbhar and Mulayam Singh Yadav Meeting
समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलकर आशीर्वाद लेने और उनकी पत्नी साधना गुप्ता पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए ओपी राजभर उनके आवास पहुंचे। इस दौरान मुलायम सिंह यादव से मुलाक़ात से पहले ओपी राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, हमारे बीच और अखिलेश यादव के बीच गठबंधन को लेकर फैसला अब सपा के हाथ हैं। हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अखिलेश यादव तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। जिससे उन्हीं को नुकसान हो रहा है। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव पर भी हमें फैसला लेने का अधिकार है लेकिन हम अखिलेश यादव का इंतज़ार कर रहे हैं उनसे मुलाक़ात का समय मांगा गया था। वहीं सूत्रो के अनुसार ओपी राजभर नई दिल्ली में जाकर कुछ बड़े नेताओ से मुलाक़ात कर सकते हैं। हालांकि इस पर अभी संशय बना हुआ है कि वो भाजपा में कौन से बड़े नेताओं से मिलेंगे। उनके दिल्ली जाने की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है।
मुलायम सिंह यादव की पत्नी की साधना गुप्ता का हुआ था देहांत
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन 9 जुलाई को मेदान्ता हॉस्पिटल में हुआ था, जिसके बाद आज ओपी राजभर अब उनके आवास पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं। ओपी राजभर ने मुलायम सिंह यादव से बातचीत भी की। वहीं अब तक की हुई बातचीत में ओपी राजभर अखिलेश यादव से भले ही नाराज बताए जा रहे हैं। लेकिन राजनीति से इतर वह मुलायम सिंह के दुख में शरीक होने पहुंचे।
अखिलेश यादव और ओपी राजभर में कब से बढ़ी दूरियाँ
बीते हुए एमएलसी चुनाव के बाद से ही अखिलेश और राजभर के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई थीं। रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर काफी आरोप लगाए थे। जिसके बाद अखिलेश ने भी पलटवार करते हुए कहा उन्हें किसी की नसीहत की जरूरत नहीं अब राजभर नये रास्ते की तलाश में हैं।
Published on:
13 Jul 2022 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
