13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपी सिंह ने नए डीजीपी का संभाला कार्यभार, पुलिस अधिकारियों ने एेसे किया स्वागत

ओपी सिंह ने नए डीजीपी का संभाला कार्यभार, पुलिस अधिकारियों ने एेसे किया स्वागत

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Jan 23, 2018

op singh

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी पर अोपी सिंह के नाम की मुहर लग चुकी है। लंबे समय तक अटकलों के दौर के बाद आखिरकार यह तय हो गया है कि 1983 बैच के आईपीएस अोपी सिंह ही प्रदेश के डीजीपी होंगे। आज मंगलवार को डीजीपी की पोस्ट संभालते हुए प्रदेश में कानून- व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त रखने का वादा किया। वहीं अोपी सिंह ने डीजीपी का पद संभालते ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट करके उनको बधाई दी। वहीं पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।

op singh

ओपी सिंह अल्मोड़ा (अब उत्तराखंड में), लखीमपुरखीरी, बुलंदशहर, लखनऊ, इलाहाबाद और मुरादाबाद के एसएसपी भी रह चुके हैं।

op singh

बता दें कि यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह 31 दिसंबर, 2017 को रिटायर हुए थे। उनकी जगह बिहार के गया जिले के रहने वाले ओपी सिंह प्रदेश के नए डीजीपी बनाए गए थे। उनके रिलीव को लेकर केन्द्र सरकार में मामला अटक गया था। अब उन्होंने प्रदेश के नए डीजीपी के रूप में कमान संभाला।

op singh

ओपी सिंह बिहार के गया जिले के मीरा बिगहा गांव के रहने वाले हैं। वह केंद्र और यूपी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं।

op singh

ओपी सिंह को 1993 में बहादुरी के लिए इंडियन पुलिस मेडल, 1999 में सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल और 2005 में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका है।