27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं PDA हूं, मैंने PDA को वोट किया’ अखिलेश से नाराजगी के बीच पल्लवी पटेल का बयान आया सामने

Pallavi Patel on Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक पल्लवी पटेल ने कहा, “हमेशा से मैं पीडीए की लड़ाई लड़ती आई हूं और हमेशा साथ रहेंगी।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Feb 27, 2024

pallavi_patel_on_rajya_sabha_election.png

Pallavi Patel on Rajya Sabha Election

Pallavi Patel on Rajya Sabha Election: यूपी में आज 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो रहा है। इसको लेकर सपा से नाराज चल रहीं अपना दल कमेरावादी की नेत्री और समाजवादी पार्टी से विधायक पल्लवी पटेल ने भी अपना वोट डाल दिया है। आज खबर यह भी आई थी कि उनकी फोन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से गहमा-गहमी भी हुई है, जिसके बाद यह भी कयास लगाए जाने लगें कि पल्लवी पटेल कहीं क्रॉस वोटिंग कर दें। हालांकि, वोटिंग के बाद उन्होंने खुद सामने आ कर सबकुछ साफ कर दिया। पल्लवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट किया है।

राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक पल्लवी पटेल ने कहा, “हमेशा से मैं पीडीए की लड़ाई लड़ती आई हूं और हमेशा साथ रहेंगी। उन्होंने आगे कहा, "मेरी प्रतिबद्धता, मेरा वचन पीडीए हैं। मैं पीडीए हूं और मैंने शुरू से पीडीए की बात की है और आज मेरा वोट भी पीडीए को ही गया है।" मेरे वजूद में धोखा नहीं है, मैं धोखा और गद्दारी नहीं कर सकती। मैंने खुलकर और दिखा कर रामजीलाल सुमन को वोट किया है।”

बता दें, राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार रामजीलाल सुमन दलित समाज से आते हैं। जानकारी के अनुसार, पल्लवी पटेल को रामजीलाल सुमन के नाम पर कोई आपत्ति नहीं थी। उनकी नाराजगी अन्य दो उम्मीदवारों जया बच्चन और आलोक रंजन को लेकर थी। विधायक पल्लवी पटेल से जब अखिलेश के साथ हुई बहस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "मैं झगड़ कर ही हक लेती हूं। मेरा उन पर हक है, मैं उनसे झगड़ कर बात कर सकती हूं।"