
Pallavi Patel on Rajya Sabha Election
Pallavi Patel on Rajya Sabha Election: यूपी में आज 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो रहा है। इसको लेकर सपा से नाराज चल रहीं अपना दल कमेरावादी की नेत्री और समाजवादी पार्टी से विधायक पल्लवी पटेल ने भी अपना वोट डाल दिया है। आज खबर यह भी आई थी कि उनकी फोन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से गहमा-गहमी भी हुई है, जिसके बाद यह भी कयास लगाए जाने लगें कि पल्लवी पटेल कहीं क्रॉस वोटिंग कर दें। हालांकि, वोटिंग के बाद उन्होंने खुद सामने आ कर सबकुछ साफ कर दिया। पल्लवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट किया है।
राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक पल्लवी पटेल ने कहा, “हमेशा से मैं पीडीए की लड़ाई लड़ती आई हूं और हमेशा साथ रहेंगी। उन्होंने आगे कहा, "मेरी प्रतिबद्धता, मेरा वचन पीडीए हैं। मैं पीडीए हूं और मैंने शुरू से पीडीए की बात की है और आज मेरा वोट भी पीडीए को ही गया है।" मेरे वजूद में धोखा नहीं है, मैं धोखा और गद्दारी नहीं कर सकती। मैंने खुलकर और दिखा कर रामजीलाल सुमन को वोट किया है।”
बता दें, राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार रामजीलाल सुमन दलित समाज से आते हैं। जानकारी के अनुसार, पल्लवी पटेल को रामजीलाल सुमन के नाम पर कोई आपत्ति नहीं थी। उनकी नाराजगी अन्य दो उम्मीदवारों जया बच्चन और आलोक रंजन को लेकर थी। विधायक पल्लवी पटेल से जब अखिलेश के साथ हुई बहस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "मैं झगड़ कर ही हक लेती हूं। मेरा उन पर हक है, मैं उनसे झगड़ कर बात कर सकती हूं।"
Published on:
27 Feb 2024 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
