22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिसंबर से पंचायत सहायकों को मिलेगा मानदेय

प्रदेश में ग्राम सचिवालय में नियुक्त पंचायत सहायकों को एक दिसंबर से मानदेय का भुगतान शुरू हो जाएगा। प्रदेश में 58,189 में से 55,688 ग्राम सचिवालयों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति हो गई है। शेष ग्राम सचिवालयों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Panchayat assistants will get honorarium from 1st December

Panchayat assistants will get honorarium from 1st December

लखनऊ. प्रदेश में ग्राम सचिवालय में नियुक्त पंचायत सहायकों को एक दिसंबर से मानदेय का भुगतान शुरू हो जाएगा। प्रदेश में 58,189 में से 55,688 ग्राम सचिवालयों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति हो गई है। शेष ग्राम सचिवालयों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। पंचायत सहायकों को छह हजार रुपया मानदेय दिया जाएगा। इससे पहले राज्य की सरकार ने प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों का भवन निर्माण कर उन्हें पंचायत सचिवालय के रूप में संचालित करने का निर्णय किया था। प्रदेश की लगभग सभी ग्राम पंचायतों के भवन बनाकर उन्हें ग्राम सचिवालय का रूप दे दिया गया है।

55,688 का चयन पूरा हुआ

बीते दिनों योगी सरकार ने प्रत्येक ग्राम सचिवालय में एक पंचायत सहायक (अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर) की नियुक्ति का निर्णय किया था। पंचायती राज विभाग ने 55,688 ग्राम पंचायत सहायकों की नियुक्ति की है। इनमें से करीब 48 हजार ग्राम पंचायतों का संबंधित ग्राम पंचायत के साथ अनुबंध हो गया है। अभी तक 18 हजार पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस बारे में कहा है कि नव चयनित पंचायत सहायकों को एक दिसंबर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

नोडल अधिकारी नियुक्त

मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण को लेकर कुछ जगह हो रहे विवाद के निस्तारण के लिए संबंधित मंडलीय उप निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ताकि भूमि या सीमा विवाद को मंडलायुक्त के संज्ञान में लाकर उनका निस्तारण कराया जा सके।

ये भी पढ़ें: न संघ का कोई शत्रु है और न ही संघ किसी का शत्रु है: भैय्या जी जोशी

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जारी की अधिसूचना