25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परमहंस आचार्य बोले- स्वामी प्रसाद को मारने वाले को देंगे 25 करोड़, भड़के कुमार विश्वास, डीजीपी को कह दी ये बात

Kumar Vishwas: सुर्खियों में रहने वाले परमहंस आचार्य ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा। इस पर विख्यात कवि कुमार विश्वास ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार पर तंज कसा है। कुमार ने एक्स पर लिखा कि यूपी में आप लोग (डीजीपी) अभी हैं या शीतावकाश पर निकल लिए?

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Oct 23, 2023

Paramhans Acharya said give 25 crores who kills Swami Prasad Kumar Vishwas taunted

Kumar Vishwas: अयोध्या के परमहंस आचार्य ने सोमवार को राजधानी में विवादित बयान दिया। परमहंस ने सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को मारने वाले को 25 करोड़ का इनाम देने की घोषणा को दोहराया।

एक न्यूज चैनल से बातचीत में परमहंस आचार्य ने स्वामी प्रसाद हारा हुआ और बौखलाया हुआ बताया। कहा कि वह जहां भी गए हैं गद्दारी की है। वह जनता को लड़ाने के लिए षडयंत्र कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद पर 25 करोड़ का इनाम रखा है, जो भी उसे मार देगा वह उसे 25 करोड़ रुपये इनाम देंगे।

परमहंस आचार्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद सनातन विरोधी है। परमहंस ने यहां तक कहा कि 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने में चार-पांच लोग तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि स्वामी प्रसाद ने इन दिनों बोलना बंद कर दिया है। लेकिन यदि पानी नाक के ऊपर से निकला तो बहुत जल्दी उनका काम तमाम हो जाएगा।

कुमार ने एक्स पर डीजीपी को टैग कर लिखी ये बात
परमहंस आचार्य के बयान पर विख्यात कवि कुमार विश्वास ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार पर कड़ा तंज कसा है। कुमार ने एक्स पर डीजीपी को टैग करते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि कि यूपी में आप लोग (डीजीपी) अभी हैं या शीतावकाश पर निकल लिए? उन्होंने लिखा कि मतलब कानून-सरकार, अदालत, लॉ एंड ऑर्डर नामक शब्द बचे हैं या गोमती की धार में बह गए।