scriptबच्चों की स्कूल की किताबें और यूनिफॉर्म की खरीदारी में बदलाव, जारी हुआ नया आदेश | Parents Not be Pressurized to Buy Uniform Books from Particular Shop | Patrika News

बच्चों की स्कूल की किताबें और यूनिफॉर्म की खरीदारी में बदलाव, जारी हुआ नया आदेश

locationलखनऊPublished: Apr 13, 2022 12:02:57 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने स्कूल की किताबों, जूते मोजे, यूनिफॉर्म की खरीदारी संबंधित एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल किसी खास दुकान से किताबें, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे खरीदने का दबाव अभिभावकों पर नहीं बना सकते।

Parents Not be Pressurized to Buy Uniform Books from Particular Shop

Parents Not be Pressurized to Buy Uniform Books from Particular Shop

राजधानी लखनऊ के अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने स्कूल की किताबों, जूते मोजे, यूनिफॉर्म की खरीदारी संबंधित एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल किसी खास दुकान से किताबें, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे खरीदने का दबाव अभिभावकों पर नहीं बना सकते। अगर किसी स्कूल द्वारा ऐसा किया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय के प्रबंधक या प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल यह आदेश लखनऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।
आदेश में कहा गया है- ‘विद्यालयों द्वारा ड्रेस एवं पुस्तकों को व्यावसायिक दृष्टि से न बेचने के लिए स्ववित्त पोषित अधिनियम-2018 के अध्याय-2 विद्यालयों में प्रवेश और शुल्क के बिंदु शुल्क एवं निधि-3 (10) के अनुसार किसी छात्र को पुस्तकें, जूते, मोजे व यूनिफॉर्म आदि किसी विशिष्ट दुकान से क्रय करने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।’
यह भी पढ़ें

School Holidays: इस महीने रामनवमी के बाद पड़ रही इतनी छुट्टियां, रविवार की छुट्टी भी अलग

आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन

आदेश में आगे कहा गया ‘अभिभावकों में पुस्तकें, ड्रेस आदि क्रय किए जाने के संबंध में किसी प्रकार से दुकान या स्थान का नाम प्रकटीकरण नहीं करेंगे। यदि उक्त व्यवस्था का उल्लंघन पाया जाएगा या शिकायत प्राप्त होती है तो उपरोक्त प्रावधान का उल्लंघन मानते हुए विद्यालय प्रबंधक/प्रधानाचार्य के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।’
यह भी पढ़ें

School Summer Vacation : स्कूलों में कब होंगी गर्मी की छुट्टियां जानें

इस वजह से लिया गया फैसला

निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के फैसले के बीच यह आदेश जारी किया गया है। दरअसल, अभिभावक कई बार यह शिकायत कर चुके हैं कि स्कूल किसी खास दुकान से ही किताबें, यूनिफॉर्म आदि खरीदने को बोलते हैं। इससे उन अभिभावकों को समस्या होती है जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। ऐसी शिकायतों को ध्यान में रखकर यह आदेश जारी किया गया है। फिलहाल यह निर्णय लखनऊ में ही लागू होगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो