27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम अखिलेश बोले आईएएस हमसे हारने के लिए खेलते हैं क्रिकेट

नौ साल बाद शनिवार को पीसीएस एसोसिएशन के अधिवेशन को संबोधित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगेसमाजवादी पार्टी ने किया प्रदेश का विकास  

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Dec 03, 2016

lok bhawan

lok bhawan

लखनऊ. नौ साल बाद शनिवार को पीसीएस एसोसिएशन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अब ऐसे अधिवेशन हर साल होने चाहिए। आईएएस एसोसिएशन का अधिवेशन भी करीब चार साल बाद हमने शुरू कराया। आईएएस अधिकारियों के साथ हमने क्रिकेट मैच खेला। फिर हसंते हुए वे बोले, आईएएस अधिकारी तो हमें जिताने के लिए मैच हारते हैं। अब इस साल आईएएस वीक में वे मैच नहीं खेलेंगे। इस बार वे चुनावी मैदान में होंगे। सरकार बनने पर वे फिर से उसी उत्साह से मैच खेलेंगे।
पिछले कई सलों से पीसीएस एसोसिएशन का अधिवेशन नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री के नए कार्यालय लोक भवन के सभागार में यूपी पीसीएस एसोसिएशन नौ साल बाद हुआ। मुख्यमंत्री ने उसका उद्घाटन किया। सीएम अखिलेश ने अफसरों को संबोधन करते हुए कहा कि, कई योजनाओं में आपका योगदान महत्वपूर्ण है। आप काम करोगे तो प्रदेश की जनता खुश होगी। जनता खुश होगी तो मैं भी खुश होउंगा।

अगली बार सरकार आई तो आपकी मांगें फिर पूरा करेंगे

अखिलेश यादव ने कि अगर अगली सरकार हमारी बनी तो हम आप की अन्य मांगें भी पूरी कर देंगे। इस बार अखिलेश सरकार के दौरान तकरीबन 250 पीसीएस अधिकारियों को प्रोन्नत करके आईएएस बनाया गया। इससे पहले 14 साल में केवल 45 पीसीएस प्रमोशन पा सके थे।

मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपने संबोधन में कहा कि, आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बेहतर प्रदेश होगा। सीएम अखिलेश ने आगे कहा कि, समाजवादी लोग प्रदेश में सड़के बना रहे हैं, जिससे आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। इसी में जोड़ते हुए सीएम ने कहा कि, अच्छी सड़क से देश में अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि, समाजवादी लोग विकास की रफ्तार रुकने नहीं देंगे। इसके साथ ही सीएम अखिलेश ने कार्यक्रम में आये सभी अधिकारियों का धन्यवाद दिया।

इससे पहले एसोसिएशना के महासचिव पवन गंगवार ने पीसीएस अधिकारियों के लिए सपा सरकार में किए गए कार्यों को बताया। फिर उन्होंने कहा कि एसडीएम स्तर के अधिकारियों का वेतनमान बढ़ाया जाए। पीसीएस एसोसिएशन में अधिकारियों की मदद के लिए सहायता कोष स्थापित किया गया है। उसमें और आर्थिक मदद की जरूरत है।
यह बताते चलें कि इस वार्षिक अधिवेशन में पीसीएस अफसरों की कार्यकारिणी का चुनाव भी होगा। अभी तक पीसीएस अफसरों का चुनाव कार्यवाहक तौर पर होता आया है। अधिवेशन न होने से अफसरों की कार्यकारिणी ही खुद चुनाव कर लेती थी। इसमें सभी अफसरों की भागीदारी नहीं हो पाती थी। पहली बार सभी जिलों के करीब 1200 पीसीएस अफसरों को बुलाया गया है। ये सभी चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा पत्रिका प्रतिमान का भी विमोचन हुआ। कार्यक्रम में पहले दिन सर्विस डिनर और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है। इसमें परिवार के सदस्यों द्वारा कल्चरल कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

ये भी पढ़ें

image