
PCS Deepratan wife Namrata Murder
लखनऊ. IAS बनने का सपना देख रही एक विवाहिता को शादी के बाद दर्दनाक जिंदगी का सामना करना पड़ा। यहीं नहीं उसकी जिंदगी का अंत शादी के ढाई साल बाद ही रूह को झकझोर देने वाली अनसुलझी वारदात के साथ हुआ। एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर उसकी सांसें थम गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने विवाहिता नम्रता के पीसीएस पति और सास को गिरफ्तार किया था। लेकिन विवाहिता के परिवार द्वारा दर्ज कराए गए केस में करीब 9 महीने बाद भी कोर्ट में ट्रायल भी नहीं शुरु हो सका है।
नम्रता के साथ पढ़े लिखे पति की क्रुरता
मृतका नम्रता के परिवार के मुताबिक उसकी शादी 10 जून 2015 पीसीएस अधिकारी दीपरतन से हुई थी। जो कि सेल्स-टेक्स विभाग में कमिश्नर के पद पर तैनात था। परिवार के एक सदस्य का दावा है कि दीपरतन व उसका परिवार नम्रता को शादी के बाद दहेज के लिए काफी परेशान करते थे। उसे फिजिकली और मेंटली टॉर्चर दिया जाता था।
यहां तक की पीसीएस दीपरतन पर आरोप है कि वह पत्नी को ज्यादा प्रताड़ित करने के लिए पीरियड्स के दौरान पेट पर मारता था। यह बात खुद नम्रता ने अपनी चचेरी बहन से शेयर की थी। बहन ने उसे तलाक लेने के लिए भी सलाह भी दी थी, लेकिन नम्रता तलाक को समाधान नहीं मानती थी।
हत्या या खुदकुशी, नहीं सुलझी गु्त्थी
नम्रता की आज से ठीक 9 महीने पहले 16 फरवरी को हजरतगंज के डालीबाग स्थित धेनमती अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई थी। जबकि नम्रता और दीपरतन अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर फ्लैट नंबर 104 में रहते थे। 14वीं मंजिल पर पुलिस को नम्रता का हैंड बैग और नींद समेत कई दवाईयां फैली मिली थी। जिन्हें देख लग रहा था, उसके साथ झड़प हुई हो। इसके बाद नम्रता के परिवार ने दीपरतन और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद दोनों को लखनऊ से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन दीप तो अभी तक जेल में है, वहीं उसकी मां को जमानत मिल चुकी है।
मौत से पहले हुआ था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी को नम्रता सरोजनी नगर स्थित अपने पिता के घर बहन की इंगेजमेंट में शामिल होने गई थी। जब वह वापस फ्लैट पर लौटी तो ताला मिला। उसने पति को फोन किया। लेकिन पति दीपरत करीब दो घंटे बाद आया। इस पर दोनों के बीच काफी झड़प हुई थी।
मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर आया रिश्ता, मौत में बदला
परिवार के मुताबिक मैट्रिमोनियल वेवसाइट के जरिये नम्रता के लिए रिश्ता आया था। पीसीएस दीपतरन के परिवार ने नम्रता के घर वालों से संपर्क किया था। लेकिन नम्रता आईएएस के लिए तैयारी कर रही थी, साथ ही उससे बड़ी बहन की शादी नहीं हुई थी, इसे देखते हुए शादी से इंकार कर दिया गया था। लेकिन दीपतरन की मां ने शादी के बाद भी पढ़ाई करने देने का वादा किया था। वहीं दीपतरन की लखनऊ में ही सेल्स-टेक्स विभाग में डिप्टी कश्मीनर पद पर तैनाती होने से नम्रता के घर वाले मान गए। लेकिन शादी के ढाई साल के अंदर ही यह रिश्ता उसकी मौत का कारण बन गया।
नहीं शुरु हुआ ट्रायल
नम्रता के केस में अब तक कोर्ट में ट्रायल भी नहीं शुरु हुआ है। पुलिस का कहना है कि नम्रता के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद दीपरतन और उसकी मां को गिरफ्तार भी किया गया। इस केस दार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। लेकिन फिलहाल कोर्ट में ट्रायल नहीं शुरु हो सका है। वहीं नम्रता की मौत अभी भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है।
Published on:
16 Nov 2017 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
