
परिवार नियोजन के साधन निःशुल्क
Arogya Swasthya Mela: लखनऊ के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि आरोग्य मेले में गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया, निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं दी जा रही हैं। कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की जा रही है।
परिवार नियोजन के साधन निःशुल्क
परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत बास्केट ऑफ चॉइस के बारे में मेले में आने वाले लोगों को बताया जा रहा है और इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन भी मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके अलावा ओ.पी.डी. की सेवाओं के साथ ही फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया,डेंगू,एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी,आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भ (रेफर) की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
2,111 पुरुष, 2,573 महिला और 925 बच्चे शामिल
आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य कार्यक्रमों के स्टॉल लगाए गए। मेले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) ने भी अपना स्टॉल लगाया। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित इस आरोग्य मेले का कुल 5,509 लोगों ने लाभ उठाया। जिसमें 2,111 पुरुष, 2,573 महिला और 925 बच्चे शामिल हैं । इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 5,044 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया ।
Published on:
16 Oct 2023 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
