21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Phalodi Satta Market: फलौदी सट्टा बाजार ने कौन जितेगा 2025 का चुनाव की भविष्यवाणी की, BJP को नुकसान?

Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार ने 2025 में किसकी बनेगी सरकार को लेकर भ‌विष्यवाणी की है। आइए जानते हैँ सट्टा बाजार के मुताबिक, किसे मिलेगा फायदा और किसका होगा नुकसान।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jan 20, 2025

Phalodi Satta Market,Phalodi Satta Bazar, milkipur by election 2025,Phalodi Satta Bazar 2025, Phalodi Satta Bazar Bhav, Phalodi Satta Bazar on BJP, Phalodi Satta Bazar on congress, Phalodi Satta Bazar on samajwadi party, Phalodi Satta Bazar prediction, Phalodi Satta Market, vidhan sabha chunav,AAP party,Arvind Kejriwal,BJP in Delhi Election,delhi assembly election,Delhi Assembly Election Result,Delhi election,hindi news,patrika news,Phalodi Satta Bazaar Delhi Assembly Election,Phalodi Satta Bazar


Milkipur By-Election 2025:
अयोध्‍या की मिल्कीपुर सीट पर 10 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं। उपचुनाव के लिए 14 प्रत्‍याशियों ने नामांकन किया था। शनिवार को 4 निर्दलीय प्रत्‍याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए। अब बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद समेत 10 प्रत्याशी मैदान में है। इसी बीच हार-जीत को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने भी भविष्‍यवाणी कर दी है।

भीम आर्मी की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प

फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक, मिल्कीपुर उपचुनाव में भीम आर्मी की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। हां, ये जरूर है कि सपा और भा की लड़ाई में इसका कुछ असर जरूर पड़ेगा।

17 बार में सिर्फ 3 बार BJP की जीत

ये बात तो साफ है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा और भाजपा में सीधी टक्कर है। योगी और अखिलेश यादव के लिए अब ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है। पिछला रिकॉर्ड देखें तो मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र भाजपा के लिए हमेश से संघर्षपूर्ण रहा है। अब तक इस सीट पर 17 बार हुए विधानसभा चुनाव भाजपा सिर्फ तीन बार ही जीत हासिल कर पाई है।

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की बात करें तो यह तीसरी बार है। पिछले दो चुनाव का रिकॉर्ड भाजपा के लिए बहुत ही खराब रहा है। इन दोनों उपचुनाव में सपा ने जीत हासिल की है। दोनों ही बार चुनाव वर्तमान में रुदौली से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने जीता था। उस समय वह सपा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे। अगर इस फैक्टर को देखें तो भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत का सफर आसान नहीं लग रहा है।

अवधेश प्रसाद का सियासी रसूख

मिल्कीपुर विधानसभा सीट का गठन 1967 में हुआ था। उपचुनाव में वोटरों की बात करें तो यहां कुल लगभग 3.62 लाख मतदाता हैं। इसमें से 1 लाख, 60 हजार दलित मतदाता हैं। जो मिल्कीपुर उपचुनाव में बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। लेकिन 1985 से सोहावल व मिल्कीपुर में हुए विधानसभा चुनावों में आठ बार भाजपा व अन्य विपक्षी दलों ने अवधेश प्रसाद के खिलाफ पासी फैक्टर ही अपनाया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस फैक्टर देखते हुए, समाजवादी पार्टी के लिए स्थिति मजबूत नजर आ रही है और वह आगे बढ़ती हुई दिख रही है।

यह भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बजार ने की भविष्यवाणी, बताया किसकी बन रही है सरकार

यह भी पढ़ें:फलोदी सट्टा बाजार का दिल्ली चुनाव नतीजों पर अनुमान होगा सच? महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में हुआ था ये हाल

यह भी पढ़ें:Phalodi Satta Bazar में बड़ा फेरबदल, AAP को झटका, BJP के बदले समीकरण!