28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाभि से इन 6 समस्याओं को ऐसे करें दूर

बहुत सारी समस्याएं नाभि के माध्यम से दूर की जा सकती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Rohit Singh

Jul 22, 2016

navel

navel

लखनऊ।
मनुष्य के शरीर में नाभि ऐसी जगह है, जिसे शरीर का
सेंट्रल पॉइंट कहा जाता है। नाभि से शरीर का हर अंग जुड़ा होता है। इसलिए
शरीर की बहुत सारी समस्याएं नाभि के माध्यम से दूर की जा सकती हैं। इस बारे
में बलरामपुर अस्पताल के योगाचार्य डॉ. नंदलाल जिज्ञासु बता रहे है :


होठ नहीं फटेंगे

lips

सर्दियों
के मौसम में तमाम लोगों को होंठ फटने की समस्या हो जाती है। जिससे मुंह की
शक्ल बिगड़ने के साथ ही भोजन करने में भी दिक्कत होती है। इसलिए अगर आपके
होंठ बहुत फटते हैं तो सरसों के तेल को नाभि में लगाए। इससे आपके होठों के
फटने की समस्या दूर हो जाएगी।


मुहांसों की समस्या से मिलेगी निजात

pimples
अगर
आपको अक्सर मुहांसे निकलते हैं और वह ठीक नहीं हो रहे हैं तो अपनी नाभि
में नीम का तेल लगाइए। आप देखेंगे कुछ ही दिनों में आपके मुहांसे गायब हो
जाएंगे।

चमकदार बनेगा चेहरा

shining
अगर आप अपने चेहरे पर गजब की चमक देखना चाहते हैं तो बादाम के तेल को अपनी नाभि में लगाइए। इससे आपके चेहरे में एक अलग सी चमक आएगी।

पीरियड्स का दर्द होगा दूर

periads
अगर
महिलाओं को पीरियड्स के दौरान दर्द होता है तो उन्हें अपनी नाभि में थोड़ी
सी ब्रांडी रुई में भिगोकर लगानी चाहिए। इससे कुछ ही देर में आपका दर्द
छूमंतर हो जाएगा।

खुजली होगी दूर

khujli

अगर आपको खुजली हो रही है और शरीर में चकत्ते पड़ रहे हों तो नीम का तेल नाभि में लगाएं। खुजली तुरंत दूर हो जाएगी।

दाग-धब्बे हटाइये

chehra

आपके चेहरे पर ढेर सारे दाग धब्बे हैं और आप उससे निजात पाना चाहते हैं तो नींबू का तेल अपनी नाभि में लगाइए। जल्दी फायदा होगा।