26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र से पहले महंगा हुआ जम्मू का हवाई सफर, ट्रेन में सीटें नहीं, जानें क्या है विकल्प

अगरतला से चलने वाली स्पेशल ट्रेन 05602 लखनऊ से 31 को गुजरेगी या ट्रेन शाम 4:20 पर लखनऊ से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 10:00 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। इसकी सेकंड सीटिंग क्लास में 47 वेटिंग है। जबकि स्लीपर में 58 और थर्ड एसी में 11 वेटिंग चल रही है। बेगमपुरा सुपरफास्ट में 31 को स्लीपर की वेटिंग हो गई है। एसी थर्ड में 25 एसी सेकंड में 13 वेटिंग है। जबकि, हिमगिरी एक्सप्रेस के स्लीपर में 74 थर्ड एसी में 19 सेकंड एसी में 8 वेटिंग चल रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Mar 29, 2022

maa.jpg

लखनऊ. नवरात्र के चलते जम्मू स्थित वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जम्मू का सफर अब महंगा हो गया है। लखनऊ से जम्मू का विमान किराया ₹10000 के करीब पहुंच गया है। वहीं, दूसरी ओर जम्मू जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग है। ऐसे में ट्रेनों से सफर करना श्रद्धालुओं के लिए काफी कठिन साबित हो रहा है।

जम्मू के लिए नहीं है सीधी फ्लाइट

नवरात्रि के मौके पर जो लोग वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं उनके लिए बता दें कि लखनऊ से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है। कई यात्री कनेक्टिंग फ्लाइट का टिकट बुक करा रहे हैं। कनेक्टिंग विमानों का किराया 9750 से अधिक है। जो सामान्य दिनों में 5000 के आसपास रहता है।

ट्रेनों में नहीं खाली हैं सीटें

दो अप्रैल से शुरू हो रहे नवरात्र पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए ट्रेनों की मांग बढ़ गई है। जम्मू तवी जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी बढ़ गई है। लखनऊ से 30 मार्च से 7 अप्रैल तक की ट्रेनों की स्लीपर एसी और सेकंड सीटिंग क्लास में करीब दो हजार यात्री वेटिंग लिस्ट में है। रेलवे अगरतला से लखनऊ होकर जम्मू तवी को एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। हालांकि, इस ट्रेन में भी वेटिंग हो गई है वहीं जम्मू के लिए कनेक्टिंग विमान का किराया भी ₹10000 के करीब पहुंच गया है। ऐसे में जम्मू जाना कठिन हो गया है लोग जम्मू जाने के लिए विकल्प तलाश रहे हैं। संभावनाएं है कि आने वाले दिनों में रेलवे कई अन्य अतिरिक्त ट्रेने चला सकता है अगर ऐसा होता है तो यात्रियों का राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: दातों की समस्या से हैं परेशान, तो नई अलाइन टेक्नोलॉजी से करें आसान इलाज, खूबसूरत होंगे दांत

इन ट्रेनों में भी वेटिंग

अगरतला से चलने वाली स्पेशल ट्रेन 05602 लखनऊ से 31 को गुजरेगी या ट्रेन शाम 4:20 पर लखनऊ से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 10:00 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। इसकी सेकंड सीटिंग क्लास में 47 वेटिंग है। जबकि स्लीपर में 58 और थर्ड एसी में 11 वेटिंग चल रही है। बेगमपुरा सुपरफास्ट में 31 को स्लीपर की वेटिंग हो गई है। एसी थर्ड में 25 एसी सेकंड में 13 वेटिंग है। जबकि, हिमगिरी एक्सप्रेस के स्लीपर में 74 थर्ड एसी में 19 सेकंड एसी में 8 वेटिंग चल रही है।

ये भी पढ़ें: एक अप्रैल से पहले हर हाल में जमा करें टैक्स, नहीं देना पड़ेगा 12% ब्याज
/