27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्री ध्यान दें… आज से रेलवे स्टेशनों पर 50 रुपये में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट

रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट के दाम 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए गए हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने छठ पर्व पर भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Oct 26, 2022

platform-tickets-at-major-railway-stations-will-cost-rs-50-from-today.jpg

त्योहारों पर महंगाई की मार झेल रहे लोगों रेलवे ने फिर झटका दिया है। रेलवे स्टेशन पर मेहमानों को छोड़ने या लाने जाना अब महंगा हो गया है। रेलवे ने एक फिर प्लेटफार्म टिकट के दाम 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। बता दें कि रेलवे ने दो अक्टूबर को ही प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाते हुए 30 रुपये किए थे। हालांकि बढ़ाई गई प्लेटफार्म टिकट दर अस्थाई है, जो आज 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक लागू रहेगी।

दरअसल, छठ पर्व के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। यात्रियों के साथ ही उन्हे छोड़ने के साथ लेने आने वाले लोगों की भी भीड़ उमड़ रही है। रेलवे ने यात्रियों साथ आने वाली लोगों की भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट ही महंगा कर दिया है। यह फैसला उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने लिया है।

यह भी पढ़े - न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच का अंतर बढ़ा

इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट महंगा

अब उत्तर रेलवे के बड़े रेलवे स्टेशन लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, अकबरपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, शाहगंज, रायबरेली, भदोही, उन्नाव, जंघई और प्रतापगढ़ पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये प्रति व्यक्ति मिलेगा। बता दें कि इन रेलवे स्टेशनों पर हाल ही में प्लेटफार्म दर को 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था।

यह भी पढ़े - चक्रवाती तूफान सितरंग का इन जिलों में मौसम पर पडेगा असर, वायु प्रदूषण होगा कम

यात्रियों की सुविधा के लिए किया पुनर्निर्धारण

रेल मंडल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर का पुनर्निर्धारण किया गया है। यह दर अस्थाई है। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधाओं को सुनियोजित तरीके से शुरू करने की व्यवस्था अमल में लाई जा रही है|