
Symbolic Pics of Farmer in UP with Kisan Earning
PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment: पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को 11 वीं किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच किसानों के खाते में आ जाएगा। अगर अभी तक आपने किसान सम्मान निधि स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो तुरंत करा लीजिए। आइए आपको बताते हैं कि इस स्कीम की 11वीं किस्त का पैसा किस दिन किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। किस्त की रकम 2000 रुपये होगी। आपको बता दें कि इस वर्ष की पहली तारीख यानि एक जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था। देश के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की गई थी।
कितने किस्त में आता है पैसा
आपको बता दें कि किसान सम्मान योजना का पैसा तीन किस्त में आता है। पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। वहीं तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर
जो किसान इस योजना का लाभ अभी तक नहीं उठाए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर है 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं। वहीं, आप भी फटाफट अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं. यहां देखिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।
लिस्ट में ऐसे चेक करिये अपना नाम
1. सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.inपर जाएं।
2. इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।
5. 'Get Report' पर क्लिक कीजिए।
6. आपके सामने लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
Published on:
06 Mar 2022 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
