
Lucknow Metro
लखनऊ. आखिरकार 8 मार्च को लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण का उद्घाटन होगा। लखनऊ एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक कई रन ट्रायल के बाद आखिरकार इसे कमर्शियल रन के लिए अथॉरिटी से इजाजत मिल गई है। पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ 8 मार्च को लखनऊ मेट्रो रेड लाइन विस्तार का उद्घाटन करेंगे।
राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद-
8 मार्च को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 1.30 बजे मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ वे कानपुर, वाराणसी व आगरा मेट्रो का भी वो शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पूर्व में चर्चा थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए लखनऊ आएंगे, लेकिन अब वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे। उनकी जगह गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में मौजूद रहेंगे। वे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।
उद्घाटन से पहले तैयारियों को लेकर एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारीयों ने हिस्सा लिया।
Published on:
02 Mar 2019 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
