
योगी सरकार ने दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान तो कर दिया लेकिन कई उपभोक्ताओं के खाते अभी अपटेड नहीं हैं। मुरादाबाद में भी करीब पंद्रह हजार खाते ऐसे हैं, जिसमें गड़बड़ी के चलते उन्हें उज्जवला गैस सिलेंडर मिलना मुश्किल हो सकता है। आधार फीडिंग में कई लोगों के नाम में मिस मैच है, तो वहीं किसी के नाम की वर्तनी की गलती है। कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिनके पुराने मोबाइल नंबर बदल गए हैं।
मुरादाबाद में कुल 2.67 लाख उज्जवला के उपभोक्ता हैं। इनमें ढाई लाख खाते तो सही हैं लेकिन शेष खाते एक्टिव नहीं माने गए हैं। इन लोगों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का फायदा नहीं मिलने वाला है। जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में काफी खाते ऐसे थे जिनमें गड़बड़ी थी अब भी करीब पंद्रह हजार उपभोक्ताओं के खाते ऐसे हैं जिनमें नाम मोबाइल नंबर समेत आधार के मिस मैच होने से समस्या आएगी।
उज्ज्वला सिलेंडर के लिए शुरू हो चुका है सर्वे
मुरादाबाद समेत देश भर में गरीबों को मिलने वाले उज्जवला सिलेंडर के लिए सर्वे शुरू हो चुका है। मुरादाबाद में करीब 3 हजार लोगों का सर्वे पूरा करने के बाद इसका सत्यापन शुरू कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उज्जवला कनेक्शन माइग्रेट लेबर को वितरित करने का जल्द एक भव्य कार्यक्रम किया जाएगा।
Updated on:
06 Nov 2023 02:56 pm
Published on:
06 Nov 2023 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
