28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपाली पर इस जिले के लोगों को नहीं मिलेगा फ्री में गैस सिलेंडर, जानें वजह

दिवाली पर योगी सरकार ने उज्जवला उपभोक्ताओं को मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान किया है। लेकिन मुरादाबाद जिले में भी करीब पंद्रह हजार खाते ऐसे हैं, जिसमें गड़बड़ी के चलते उन्हें उज्जवला का सिलेंडर मिलना मुश्किल है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Nov 06, 2023

cylinder.jpg

योगी सरकार ने दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान तो कर दिया लेकिन कई उपभोक्ताओं के खाते अभी अपटेड नहीं हैं। मुरादाबाद में भी करीब पंद्रह हजार खाते ऐसे हैं, जिसमें गड़बड़ी के चलते उन्हें उज्जवला गैस सिलेंडर मिलना मुश्किल हो सकता है। आधार फीडिंग में कई लोगों के नाम में मिस मैच है, तो वहीं किसी के नाम की वर्तनी की गलती है। कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिनके पुराने मोबाइल नंबर बदल गए हैं।

मुरादाबाद में कुल 2.67 लाख उज्जवला के उपभोक्ता हैं। इनमें ढाई लाख खाते तो सही हैं लेकिन शेष खाते एक्टिव नहीं माने गए हैं। इन लोगों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का फायदा नहीं मिलने वाला है। जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में काफी खाते ऐसे थे जिनमें गड़बड़ी थी अब भी करीब पंद्रह हजार उपभोक्ताओं के खाते ऐसे हैं जिनमें नाम मोबाइल नंबर समेत आधार के मिस मैच होने से समस्या आएगी।

उज्ज्वला सिलेंडर के लिए शुरू हो चुका है सर्वे
मुरादाबाद समेत देश भर में गरीबों को मिलने वाले उज्जवला सिलेंडर के लिए सर्वे शुरू हो चुका है। मुरादाबाद में करीब 3 हजार लोगों का सर्वे पूरा करने के बाद इसका सत्यापन शुरू कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उज्जवला कनेक्शन माइग्रेट लेबर को वितरित करने का जल्द एक भव्य कार्यक्रम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 में बृजभूषण शरण सिंह बदलेंगे अपनी संसदीय सीट, बीजेपी सांसद ने दिया बड़ा बयान