लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर कई दिनों से एक स्केटिंग कर रहा था जबकि अभी कुछ ही दी पहले गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के पास एक कार चालक ने बच्चे को बेरहमी से रौंद डाला था। इतनी बड़ी घटना के बाद भी लोगो को समझ में नहीं आता है। 2 , 3 दिन से एक बच्चा हजरतगंज चौराहे को स्केटिंग करते हुए क्रॉस करता था। लेकिन आज हजरतगंज पुलिस की नजर जैसे पड़ी उसको रोक लिया और चौकी पर बैठाकर पूछताछ करने लगे। परिवार वालो को सुचना पर बुलवाया। चेतावनी देकर घर भेजा।