लखनऊ सिविल कोर्ट में संजीव जीवा हत्याकांड के बाद वकीलों ने खड़े किए थे सवाल। सिविल कोर्ट की सुरक्षा को लेकर खड़े किए थे सवाल। कोर्ट के गेट पर खड़े पुलिसकर्मी कर रहे हैं चेकिंग। चेकिंग से नाराज हुए वकील साहब धमकी तक दे डाली। ऐसे में पुलिस कोर्ट की कैसे करें सुरक्षा। वकील पुलिस के साथ नहीं बना पा रहे सामंजस्य। ऐसे में पुलिस ड्यूटी करें या फिर वकीलों की धमकी सुनो।