14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनीमून पर ही खुल गए थे राज, आईएएस पत्नी ने पति पर लगाए शारीरिक कमजोरी के आरोप, पुलिस दर्ज करेगी पति के बयान

पुलिस को की गई शिकायत में यह बताया गया है कि महिला द्वारा अपनी आय से खरीदी गई थी प्रॉपर्टी व अकाउंट में पैसे को पति ने फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया है। जिसको लेकर विवाद चल रहा है महिला आईएएस अधिकारी ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है। महिला द्वारा पुरुष पर लगाए गए आरोपों की तफ्तीश के लिए आने वाले दिनों में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी से बयान दर्ज कराए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Feb 06, 2022

ias_wife.jpg

लखनऊ. इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले आईएएस दंपत्ति काफी चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों महिला आईएएस अधिकारी ने अपने पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराए हैं। पत्नी के पति भी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। पत्नी ने आरोप लगाए हैं कि पति ने उनकी संपत्ति और पैसे को गलत तरीके से हड़प लिया है वहीं रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अपनी पत्नी की पिटाई व मानसिक शोषण करते हैं।

दर्ज कराई एफआईआर

बीते दिनों इन सभी आरोपों के साथ आईएएस अधिकारी महिला ने लखनऊ के थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने बताया है पित शारीरिक रूप से कमजोर है जिसकी जानकारी आईएएस महिला को हनीमून के दौरान ही हो गई थी लेकिन उसने परिवार की इज्जत को लेकर कभी अपना मुंह नहीं खोला। इसके बावजूद भी पति अपनी कमी को छिपाने के लिए पत्नी को मारता पीटता व मानसिक शोषण करता है। महिला ने ‌ आरोप लगाया है कि पति महिला से दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हैं। ‌

ये भी पढ़ें: Raja Bhiya Wife Bhawni Kumari राजा भैया की पत्नी भावनी कुमारी असलहों की हैं शौकीन, जानें रखती हैं कितने असलहें

धोखे से अपने नाम कर ली सम्पत्ति

पुलिस को की गई शिकायत में यह बताया गया है कि महिला द्वारा अपनी आय से खरीदी गई थी प्रॉपर्टी व अकाउंट में पैसे को पति ने फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया है। जिसको लेकर विवाद चल रहा है महिला आईएएस अधिकारी ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है। महिला द्वारा पुरुष पर लगाए गए आरोपों की तफ्तीश के लिए आने वाले दिनों में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी से बयान दर्ज कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: बीजेपी का घोषणापत्र: संकल्प पत्र की ये हैं खास बातें, जनता को साधने का प्रयास