
थाना पुलिस से छिनेगा वाहनों के कागज चेक करने का अधिकार, मुख्यमंत्री योगी ने लिया फैसला
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब थाना पुलिस के हाथ से जल्द ही वाहनों के कागज की चेकिंग का अधिकार सरकार द्वारा छीन लिया जाएगा। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की कार्यप्रणाली सुधारने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं कि अब प्रदेश में थाना पुलिस मुख्य रूप से वाहनों के कागज चेक नहीं कर सकेगी।
इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जिले में केवल ट्रैफिक पुलिस ही वाहनों के कागज की चेकिंग करेगी। इसके लिए भी शासन द्वारा मानक तय किए गए हैं। बता दें कि सरकार को पुलिस कागज चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
वहीं, यूपी पुलिस पर वाहन चेकिंग की आड़ में अवैध वसूली का भी आरोप लगता रहा है। इसलिए सरकार ने पुलिस की कार्यप्रणाली सुधारने के लिए वाहन की चेकिंग करने वाले थाना पुलिस से यह अधिकार छीन लिया है।
Updated on:
07 Sept 2020 01:22 pm
Published on:
05 Sept 2020 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
