30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव के खिलाफ गईं पूजा पाल ने इनसे की थी शादी? जानें पूरी सच्चाई

समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित की गईं विधायक पूजा पाल एक बार फिर चर्चा में हैं। विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के बाद उन्हें पार्टी से निकाला गया था। अब उनकी दूसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Aug 18, 2025

Pooja Pal, Pooja Pal News, MLA Pooja Pal, Akhilesh Yadav, Pooja Pal husband Brijesh Verma, UP News, UP Politics, पूजा पाल, विधायक पूजा पाल, पूजा पाल की शादी, अखिलेश यादव, यूपी न्यूज

हाल ही में पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई की सराहना की थी। पूजा पाल के पहले पति, बसपा विधायक राजू पाल की शादी के नौ दिन बाद ही हत्या कर दी गई थी, जिसमें अतीक और अशरफ का नाम सामने आया था।

योगी की तारीफ के बाद अखिलेश ने पार्टी से किया था बाहर

योगी की तारीफ के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूजा पाल को पार्टी से निकाल दिया, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं। भाजपा और सपा के कुछ बागी नेता अखिलेश के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि सपा समर्थक इसे सही कदम बता रहे हैं। पार्टी से निकाले जाने के बाद पूजा पाल खुलकर योगी सरकार की तारीफ कर रही हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है।

दूसरी शादी को लेकर उठे सवाल

इस राजनीतिक उठापटक के बीच, पूजा पाल की दूसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं। इन दावों के अनुसार, उन्होंने 2018 में हरदोई के पूर्व विधायक बृजेश वर्मा से शादी की थी। हालांकि, यह शादी उन्होंने सार्वजनिक नहीं की।

हलफनामे के आधार पर किए जा रहे दावे

ये दावे 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए उनके हलफनामे के आधार पर किए जा रहे हैं। हलफनामे में पूजा पाल ने अपने पति के नाम के आगे बृजेश वर्मा का नाम लिखा है और अपना पता भी हरदोई का बताया है।