6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

#SpeakUP: पैसे वालों के पास हैं अवसर, लेकिन गरीब बेचारा क्या करे…

20 करोड़ से ज्यादा आबादी होने के बावजूद यूपी में अवसरों की कमी है। बेरोजगारों की संख्या यहां करोड़ों में है। इसी पर मशहूर कवि सर्वेष अस्थाना ने यह तंज कसा है। उन्होंने पत्रिका उत्तर प्रदेश के कैंपेन #SpeakUP #बोलोगे तो बदलेगा में अपने विचार रखे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Aug 26, 2016

students

students

लखनऊ.


पैसा लेकर आइए खुला हुआ बाजार,

मन चाही सब नौकरी, पाओ मेरे यार।


20 करोड़ से ज्यादा आबादी होने के बावजूद यूपी में अवसरों की कमी है। बेरोजगारों की संख्या यहां करोड़ों में है। इसी पर मशहूर कवि सर्वेष अस्थाना ने यह तंज कसा है। उन्होंने पत्रिका उत्तर प्रदेश के कैंपेन #SpeakUP #बोलोगे तो बदलेगा में अपने विचार रखे। दरअसल इस कैंपेन के जरिए पत्रिका उत्तर प्रदेश यह जानने की काशिश कर रहा है कि आखिर यूपी की ऐसी हालत के पीछे क्या प्रमुख कारण हैं। 20 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले इस प्रदेश में एक चौथाई से अधिक युवा हैं। ये प्रदेश के भविष्य हैं। इसके बावजूद यहां अवसरों की कमी है।


sarvesh

प्रतिभा और धन का है अब लेना-देना


कवि सर्वेष अस्थाना के मुताबिक पहले कहा जाता था कि प्रतिभा का धन से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन यह बात अब गलत नजर आती है। अब धन के आधार पर एडमिशन मिल जाता है, कई जगहों पर नौकरी भी मिल जाती है। अब जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला मामला है। यानि जिसके पास धन है वह अवसर भी ढ़ूंढ़ ले रहा है, लेकिन जो करीब है वो बेचारा परेशान है।


वीडियो


ये भी पढ़ें

image