कवि सर्वेष अस्थाना के मुताबिक पहले कहा जाता था कि प्रतिभा का धन से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन यह बात अब गलत नजर आती है। अब धन के आधार पर एडमिशन मिल जाता है, कई जगहों पर नौकरी भी मिल जाती है। अब जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला मामला है। यानि जिसके पास धन है वह अवसर भी ढ़ूंढ़ ले रहा है, लेकिन जो करीब है वो बेचारा परेशान है।