19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office Gram Suraksha Yojana : सिर्फ 50 रुपए डेली जमा कराएं मैच्योरिटी पर 35 लाख पाएं, जानें फायदे

Post Office Gram Suraksha Yojana पोस्ट आफिस की ग्राम सुरक्षा बीमा पेंशन के लिए बहुत अच्छी स्कीम है। 19 साल की उम्र से हर महीने 500 रुपए जमा कीजिए। 60वें साल मैच्योरिटी पर 35 लाख रुपए मिलेंगे। इस राशि को चाहे एकमुश्त ले लें या फिर पेंशन बनवा लें। इस स्कीम में चौथे साल के बाद लोन लेने की भी सुविधा है।

2 min read
Google source verification
Post Office Gram Suraksha Yojana : सिर्फ 50 रुपए डेली जमा कराएं मैच्योरिटी पर 35 लाख पाएं, जानें फायदे

Post Office Gram Suraksha Yojana : सिर्फ 50 रुपए डेली जमा कराएं मैच्योरिटी पर 35 लाख पाएं, जानें फायदे

Post Office Gram Suraksha Yojana पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना गरीब और मध्यम वर्ग परिवारों के लिए एक लाभकारी योजना है। इस योजना में रोजाना 50 रुपए जमा करने पर मैच्योरिटी पर 35 लाख रुपए मिलते हैं। है न हैरानगी की बात। इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक अपना बीमा खुलवा सकता है। जाने इस खास योजना के बारे में जो छोटी बचत से आपको बना सकता है लखपति।

पॉलिसी पर ले सकते हैं लोन

प्रधान डाकघर सुलतानपुर के पोस्टमास्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताते हैं कि, इस योजना में 10,000 से लेकर 10 लाख तक का निवेश किया जा सकता है। इसका प्रीमियम मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक भर सकते हैं। प्रीमियम भुगतान के लिए आपको 30 दिन की छूट मिलेगी। चार साल बाद इस पॉलिसी पर लोन भी ले सकते हैं। तीन साल बाद इस पॉलिसी को सरेंडर भी किया जा सकता है। इस योजना का लाभ के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 19 से 55 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। यह योजना काफी लोकप्रिय है।

मैच्योरिटी पर मिलेंगे 35 लाख रुपए

पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, एक उदाहरण के तौर पर कोई 19 वर्ष का व्यक्ति 60 वर्षों के लिए ग्राम सुरक्षा योजना में खाता खुलवाता है तो हर तिमाही उसे 1500 रुपए जमा करना होगा। यानि की प्रतिदिन 50 रुपए। मैच्योरिटी पर उसे करीब 35 लाख (34.60 लाख) रुपए मिलेंगे। वृद्धावस्था में यह योजना आपकी लाठी बनेगी। योजना के तहत व्यक्ति के 80 वर्ष की उम्र पूरी करने पर उसे 34.60 लाख रुपए की रकम मिल जाएगी। किसी कारणवश अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है कानूनी उत्तराधिकारी को यह लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : पीएनबी खाताधारकों को मिल रहे आठ लाख रुपए, जानें क्यों

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना की अहम बातें

- न्यूनतम धनराशि 10 हजार रुपए, अधिकतम 10 लाख रुपए
- 19 से 55 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इसमें हो सकता है शामिल
- चार वर्ष बाद पॉलिसी पर लोन लेने की भी सुविधा
- बीमा धारक को लाइफ इंश्योरेंस
- प्रीमियम जमा करने पर 30 दिन की छूट।

यह भी पढ़ें : रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस : अब डोर टू डोर होगी रेलवे पार्सल की डिलीवरी जानें कैसे