
लखनऊ.यूपी पुलिस महानिदेशक की दौड़ में चर्चित आईपीएस अधिकारी डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला की पत्नी के डिग्री कॉलेज में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। लखनऊ के मड़ियांव में ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज नाम से डीजी होमगार्ड की पत्नी अलका शुक्ला का कॉलेज है।
अलका शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज
ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज में लेसा की टीम ने बिजली चोरी की शिकायत पर छापा मारा। छापे के बाद बिजली चोरी के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही अलका शुक्ला के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है।
पंद्रह किलोवाट की बिजली चोरी
मुख्य अभियंता ट्रांस गोमती प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि प्रीति नगर फीडर पर लाइन हानियों को कम करने के लिए चेकिंग की जा रही थी। इसके बाद जब टीम ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज पहुंची, तो जांच के दौरान एक किलोवाट टैरिफ पर तीन फेस पांच किलोवाट चलता पाया गया। दूसरे तीन फेस केबल से दूसरे प्वाइंट में दस किलोवाट की चोरी पाई गयी। कुल मिलाकर पंद्रह किलोवाट की बिजली चोरी का घपला सामने आया है। एक दर्जन से अधिक कमरों और हाल में एक किलोवाट पर बिजली का उपयोग किया जा रहा है।
23.12 लाख का असेसमेंट
अभियांताओं के मुताबिक अलका शुक्ला के नाम पर एक किलोवाट बिजली कनेक्शन लिया गया था। डिग्री कॉलेज के संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही 23.12 लाख का असेसमेंट भी किया गया है। इतनी बड़ी बिजली चोरी का मामला सामने आने पर अलका शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
03 May 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
