24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजी होमगार्ड की पत्नी के कॉलेज में हुआ घपला, सामने आया बिजली चोरी का मामला

चर्चित आईपीएस अधिकारी डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला की पत्नी के डिग्री कॉलेज में बड़ा बात सामने आई है

2 min read
Google source verification
gyanodya degree college

लखनऊ.यूपी पुलिस महानिदेशक की दौड़ में चर्चित आईपीएस अधिकारी डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला की पत्नी के डिग्री कॉलेज में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। लखनऊ के मड़ियांव में ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज नाम से डीजी होमगार्ड की पत्नी अलका शुक्ला का कॉलेज है।

अलका शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज

ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज में लेसा की टीम ने बिजली चोरी की शिकायत पर छापा मारा। छापे के बाद बिजली चोरी के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही अलका शुक्ला के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है।

पंद्रह किलोवाट की बिजली चोरी

कॉलेज का जैसा नाम है, इसका काम बिलकुल उल्टा है। नाम है ज्ञानोदय लेकिन ज्ञान के मंदिर में चोरी की जा रही है। ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज में एक किलोवाट कनेक्शन से आधे से ज्यादा कमरों में बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। छापा पड़ा, तो पता लगा कि पंद्रह किलोवाट की बिजली चोरी मिली है।

मुख्य अभियंता ट्रांस गोमती प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि प्रीति नगर फीडर पर लाइन हानियों को कम करने के लिए चेकिंग की जा रही थी। इसके बाद जब टीम ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज पहुंची, तो जांच के दौरान एक किलोवाट टैरिफ पर तीन फेस पांच किलोवाट चलता पाया गया। दूसरे तीन फेस केबल से दूसरे प्वाइंट में दस किलोवाट की चोरी पाई गयी। कुल मिलाकर पंद्रह किलोवाट की बिजली चोरी का घपला सामने आया है। एक दर्जन से अधिक कमरों और हाल में एक किलोवाट पर बिजली का उपयोग किया जा रहा है।

23.12 लाख का असेसमेंट

अभियांताओं के मुताबिक अलका शुक्ला के नाम पर एक किलोवाट बिजली कनेक्शन लिया गया था। डिग्री कॉलेज के संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही 23.12 लाख का असेसमेंट भी किया गया है। इतनी बड़ी बिजली चोरी का मामला सामने आने पर अलका शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।