30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज से दिलीप कुमार का था गहरा रिश्ता, ट्रेजडी किंग इनके दीवाने थे

- हरदिल अजीज बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 7 जुलाई, को 98 साल की उम्र में हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया था। अब तो वह नहीं रहे पर उनसे जुड़े किस्से लोग एक दूसरे को सुनाते ही रहेंगे।

2 min read
Google source verification
प्रयागराज से दिलीप कुमार का था गहरा रिश्ता, ट्रेजडी किंग इनके दीवाने थे

प्रयागराज से दिलीप कुमार का था गहरा रिश्ता, ट्रेजडी किंग इनके दीवाने थे

प्रयागराज. Actor Dilip Kumar हरदिल अजीज बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 7 जुलाई, को 98 साल की उम्र में हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया था। अब तो वह नहीं रहे पर उनसे जुड़े किस्से लोग एक दूसरे को सुनाते ही रहेंगे। दिलीप कुमार और इलाहाबाद का गहरा सम्बंध था। जानेंगे तो हैरान होंगे।

मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में 9-11 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

दिलीप कुमार इलाहाबादी सेवईं के दीवाने थे। इस का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि आज से 45 वर्ष पहले जब प्रयागराज के एक कारोबारी को दिलीप साहेब ने कारोबारी को लिखित इजाजत दी कि, दिलीप सेवईं नाम और उनका चित्र अपने ब्रांड पर प्रकाशित कर सकता है। बस फिर क्या था दिलीप साहेब को खाने को लजीज सेवईं मिल जाती और कारोबारी की सेवईं इतनी मशहूर हुईं कि देश विदेशों में पसंद की जाने लगीं।

ढूंढ़ने पर पता चला, सेंवई इलाहाबाद से आई है :- अब मामला कुछ ऐसा हुआ कि, फिल्म मुगल-ए-आजम की कामयाबी के बाद दिलीप कुमार को कहीं सेंवई खाने का मौका मिला। वह सेंवई उन्हें खूब पसंद आई। पता करने पर यह पता चला कि, यह सेंवई इलाहाबाद शहर से आई है। सेंवई जिस फैक्ट्री की बनी थी, उसके मालिक मोहम्मद हनीफ और उनका पूरे परिवार के लोग दिलीप कुमार के प्रशंसक थे।

बदले में सिर्फ यह मांग रखी :- मोहम्मद हनीफ जब इसकी जानकारी हुई तो मारे खुशी के वह ढेर सारी सेंवई लेकर मुंबई पहुंच गए। काफी मेहनत के बाद हनीफ, दिलीप कुमार तक पहुंचे और उन्हें सेंवई भेंट की। दिलीप कुमार के सेवईं की दीवानगी को देखते हुए प्रयागराज के अटाला के कारोबारी हनीफ ने अपनी सेवईं का ब्रांड उनके नाम पर ही रखने की इजाजत मांगी। इस पर दिलीप कुमार ने एक शर्त रखीं कि वह थोड़े—थोड़े दिनों में उन्हें यह सेवईं भेजते रहेंगे। मोहम्मद हनीफ वादा किया इसके बाद दिलीप कुमार ने उन्हें अपने नाम और अपनी तस्वीर के प्रयोग करने की लिखित अनुमति प्रदान की थी।

इलाहाबादी अमरूद और सेवईं की जमकर तारीफ की :- इस वक्त शहनवाज इस काम को देखते हैं, यह मोहम्मद हनीफ की तीसरी पीढ़ी से जुड़े हैं। शहनवाज बताते हैं कि, यह रिश्ता चार दशक से जुड़ा था, आगे भी बरकरार रहेगा। शहनवाज ने एक राज बताते हुए कहाकि, 40 साल पहले एक मुशायरे में दिलीप कुमार जब इलाहाबाद आए थे तो उन्होंने मंच से इलाहाबादी अमरूद और सेवईं की जमकर तारीफ की थी।