
MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखा और आरामदायक अनुभव प्रदान करने की योजना बनाई है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-20 (अरैल) में स्थापित हो रही टेंट सिटी में 2000 से अधिक स्विस कॉटेज टेंट्स होंगे, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। ये टेंट्स फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को अद्वितीय धार्मिक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
यह टेंट सिटी चार प्रमुख श्रेणियों—विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉर्मेटरी में विभाजित होगी। इनकी कीमतें ₹1500 से ₹35,000 प्रतिदिन तक होंगी। विला टेंट्स 900 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में फैले होंगे, जबकि सुपर डीलक्स टेंट्स का आकार 480-580 स्क्वायर फीट होगा। डीलक्स ब्लॉक्स 250-400 स्क्वायर फीट क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे।
प्रत्येक टेंट में एसी, डबल बेड, मैट्रेस, सोफा सेट, राइटिंग डेस्क, वाई-फाई, डाइनिंग और कॉमन सिटिंग एरिया जैसी सुविधाएं होंगी। साथ ही, इलेक्ट्रिक गीजर, मॉस्किटो नेट और फायर एक्सटिंगुइशर जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
टेंट सिटी में ठहरने वाले श्रद्धालुओं को योग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, पैकेज में प्रयागराज के धार्मिक स्थलों और प्रमुख पर्यटन स्थलों के दौरे भी शामिल होंगे।
महाकुंभ 2025 में 75 देशों के 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस चुनौतीपूर्ण कार्य को ध्यान में रखते हुए यूपीएसटीडीसी ने टेंट सिटी को वर्ल्ड-क्लास मानकों के अनुरूप तैयार किया है। यह टेंट सिटी 1 जनवरी 2025 से 5 मार्च 2025 तक संचालन में रहेगी।
श्रद्धालु यूपीएसटीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट और महाकुंभ ऐप के माध्यम से अपने टेंट बुक कर सकते हैं। यह पहल सुनिश्चित करती है कि श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान अत्यधिक भीड़भाड़ से बचते हुए एक सुरक्षित और आरामदायक प्रवास का अनुभव करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 को एक विश्वस्तरीय आयोजन बनाने का लक्ष्य रखा है। इस टेंट सिटी का उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है, बल्कि राज्य के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देना है।
महाकुंभ 2025 की यह टेंट सिटी श्रद्धालुओं को एक शानदार और यादगार अनुभव प्रदान करेगी। यह पहल न केवल धार्मिक यात्रा को आरामदायक बनाएगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को एक वैश्विक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी सहायक होगी।
Published on:
02 Dec 2024 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
