
यूपी के पांच बच्चों को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 25 पीएम मोदी करेंगे संवाद
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ( Prime Minister Narendra Modi ) देश की आजादी के अह्म घटनाक्रम चाैरी-चाैरा ( Chaurichaura ) शताब्दी वर्ष ( Centenary year ) समाराेह का आगाज करेंगे। दिल्ली ( delhi ) से वह ऑनलाइन ( online ) समाराेह का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर विशेष आवसरण के साथ-साथ डाक टिकट ( postage stamps ) भी जारी किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में यूपी के राज्यपालल ( up governor ) आनंदी पटेल भी ऑनलाइन जुड़ेंगी जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) कार्यक्रम स्थल पर माैजूद रहेंगे। यह समाराेह एक वर्ष तक प्रदेशभर में शहीद स्मारकों पर चलता रहेगा। इस समाराेह का समापन अगले वर्ष 4 फरवरी 2022 को लखनऊ ( Lucknow ) में चाैरीचाैरा से ही हाेगा।
राष्ट्रीय गीत से बनेगा विश्व रिकार्ड
चाैरीचाैरा समाराेह में राष्ट्रीय गीत ( national anthem ) वंदेमातरम ( Vande Matram ) के गायन काे लेकर विश्व रिकार्ड ( world record )
बनाया जाएगा। इसके लिए पहले से ही तैयारियां प्रदेशभर के स्कूलों में चल रही हैं। प्रदेशभर के स्कूलों में सुबह की प्रार्थना में वंदेमात्रम ( national anthem of india ) गाया जाएगा। इस गायन की वीडियो ( video )
रिकार्ड करके अपलाेड की जाएंगी। गुरुवार दाेपहर 12 बजे तक वंदेमातरम की 50 हजार वीडियाे ( Respect the National Anthem video ) अपलाेड करके विश्व रिकार्ड भी बनाया जाएगा।
Updated on:
04 Feb 2021 07:39 am
Published on:
04 Feb 2021 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
