24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Priyanka के PA ने congress नेत्री से कहा, “ज्यादा बोलेगी तो थाने में डलवा दूंगा”

Archana Gautam ने Priyanka के PA Sandeep Singh पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने congress को नहीं Priyanka Gandhi Vadra को ज्वाइन किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Feb 27, 2023

 Congress leader Archana Gautam on Priyanka Gandhi's PA Sandeep Singh

Priyanka Gandhi और Archana Gautam

Archana Gautam: फिल्म अभिनेत्री और कांग्रेस नेता अर्चना गौतम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को अर्चना गौतम ने फेसबुक पर लाइव किया। लाइव में अर्चना ने कहा, “संदीप सिंह ने उन्‍हें दो कौड़ी की औरत कहने के साथ ही धमकी दी है। कहा ज्‍यादा बोलोगी तो थाने में डलवा दूंगा।”

हिम्‍मत है तो मुझे जेल भेजकर दिखाएं
इसके बाद अर्चना ने संदीप को दलाल बताते हुए कहा, इसके बाद अर्चना गौतम ने संदीप सिंह को चुनौती दी।उन्होंने कहा, “हिम्‍मत है तो मुझे जेल भेजकर दिखाएं। उसे औरतों से बात करने की तमीज नहीं है। कांग्रेस के नेता संदीप सिंह से खफा हैं। संदीप ने अपने चारों तरफ लोग बैठा रखे हैं।”

यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम कैसे पड़ा, जानिए इतिहास

अर्चना गौतम ने कहा, “कोई बात प्रियंका गांधी तक नहीं पहुंच पाती, कोई इनसे मिल नहीं पाता है। मुझे प्रियंका गांधी से मिलने में करीब एक साल लग गए थे। पता नहीं क्‍यों कांग्रेस में ऐसे लोगों को रखा जा रहा है, जो पार्टी को कुतर-कुतर के खा रहे हैं। मैंने कांग्रेस को नहीं बल्कि प्रियंका गांधी को जॉइन किया है।”

संदीप को बात करने की तमीज नहीं है
अर्चना गौतम ने कहा, जब तक कांग्रेस पार्टी में संदीप सिंह जैसे लोग हैं तब तक कुछ नहीं हो सकता। संदीप सिंह को किसी महिला या किसी बुजुर्ग से बात करने की तमीज नहीं है। मेरे जैसी कितनी कार्यकर्ताओं का संदेश प्रियंका गांधी तक पहुंच ही नहीं पाता है।”

अर्चना गौतम ने कहा, “प्रियंका गांधी के आसपास के लोगों ने पूरी कांग्रेस को जकड़ कर रखा है। कोई कुछ कह नहीं सकता। कोई कुछ सुन नहीं सकता। बड़े बड़े नेताओं के सामने मुझे संदीप सिंह ने मुझे धमकी दी है। संदीप सिंह कहां से आए हैं और किसके ठेकेदार हैं, इसका पूरा चिट्ठा उनके पास है। संदीप सिंह पूरी कांग्रेस पार्टी को खा रहा है। मैं भी देखती हूं कि कब तुम मुझे जेल भिजवाते हो।”