
Priyanka Gandhi और Archana Gautam
Archana Gautam: फिल्म अभिनेत्री और कांग्रेस नेता अर्चना गौतम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को अर्चना गौतम ने फेसबुक पर लाइव किया। लाइव में अर्चना ने कहा, “संदीप सिंह ने उन्हें दो कौड़ी की औरत कहने के साथ ही धमकी दी है। कहा ज्यादा बोलोगी तो थाने में डलवा दूंगा।”
हिम्मत है तो मुझे जेल भेजकर दिखाएं
इसके बाद अर्चना ने संदीप को दलाल बताते हुए कहा, इसके बाद अर्चना गौतम ने संदीप सिंह को चुनौती दी।उन्होंने कहा, “हिम्मत है तो मुझे जेल भेजकर दिखाएं। उसे औरतों से बात करने की तमीज नहीं है। कांग्रेस के नेता संदीप सिंह से खफा हैं। संदीप ने अपने चारों तरफ लोग बैठा रखे हैं।”
अर्चना गौतम ने कहा, “कोई बात प्रियंका गांधी तक नहीं पहुंच पाती, कोई इनसे मिल नहीं पाता है। मुझे प्रियंका गांधी से मिलने में करीब एक साल लग गए थे। पता नहीं क्यों कांग्रेस में ऐसे लोगों को रखा जा रहा है, जो पार्टी को कुतर-कुतर के खा रहे हैं। मैंने कांग्रेस को नहीं बल्कि प्रियंका गांधी को जॉइन किया है।”
संदीप को बात करने की तमीज नहीं है
अर्चना गौतम ने कहा, जब तक कांग्रेस पार्टी में संदीप सिंह जैसे लोग हैं तब तक कुछ नहीं हो सकता। संदीप सिंह को किसी महिला या किसी बुजुर्ग से बात करने की तमीज नहीं है। मेरे जैसी कितनी कार्यकर्ताओं का संदेश प्रियंका गांधी तक पहुंच ही नहीं पाता है।”
अर्चना गौतम ने कहा, “प्रियंका गांधी के आसपास के लोगों ने पूरी कांग्रेस को जकड़ कर रखा है। कोई कुछ कह नहीं सकता। कोई कुछ सुन नहीं सकता। बड़े बड़े नेताओं के सामने मुझे संदीप सिंह ने मुझे धमकी दी है। संदीप सिंह कहां से आए हैं और किसके ठेकेदार हैं, इसका पूरा चिट्ठा उनके पास है। संदीप सिंह पूरी कांग्रेस पार्टी को खा रहा है। मैं भी देखती हूं कि कब तुम मुझे जेल भिजवाते हो।”
Updated on:
27 Feb 2023 10:33 pm
Published on:
27 Feb 2023 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
