28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजगार व किसान मुद्दे बिफरे सपाई : यूपी हर जिले में प्रदर्शन व नारेबाजी, वादों को पूरा करने में सरकार असफल

उत्तर प्रदेश में रोजगार व किसानों के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर उतर आए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Sep 21, 2020

रोजगार व किसान मुद्दे बिफरे सपाई : यूपी हर जिले में प्रदर्शन व नारेबाजी, वादों को पूरा करने में सरकार असफल

रोजगार व किसान मुद्दे बिफरे सपाई : यूपी हर जिले में प्रदर्शन व नारेबाजी, वादों को पूरा करने में सरकार असफल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रोजगार व किसानों के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने प्रदेश के हर जिलों की तहसील का घेराव किया और प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। सपाइयों का कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार युवाओं से किए गए वादों को पूरा करने में असफल साबित हुई है और अब राज्यसभा में बहुमत न होने के बावजूद विधेयक पास कर किसानों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया है।

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित सदर तहसील कार्यालय का सपा कार्यकर्ताओं ने घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। बहराइच के पयागपुर में प्रदर्शन कर रहे 12 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य रामजी यादव, जिला सचिव सतेंद्र सिंह व नगर अध्यक्ष मिज्जन खां सहित कई लोग शामिल हैं। सपाई प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं।

राज्यसभा में कृषि विधेयक पास होने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि चुनिंदा धन्नासेठों के लिए भाजपा ने देश की दो तिहाई आबादी को धोखा दिया है। लोकतांत्रिक कपट कर भाजपा ने कृषि बिल नहीं, अपना ‘पतन पत्र’ पारित कराया है। इसके विरोध और अन्य मुद्दों को लेकर सपा सोमवार को पूरे प्रदेश में तहसीलों पर धरना-प्रदर्शन करके जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी।

भारी पुलिस बल के बीच कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

गोंडा जिले की सदर विधानसभा में सपा नेता सूरज सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भारी पुलिस बल के बीच कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। करनैलगंज में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, कटरा बाजार में पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, मनकापुर में पूर्व विधायक राम विशुन आजाद व राम प्रताप सिंह तथा मेहनौन में पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला व राहुल शुक्ल की अगुवाई में प्रदर्शन हुआ। सदर में पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने कहा कि कि वर्तमान सरकार से युवा किसान सब आजिज हो चुके हैं। सपा कार्यकर्ताओं का पुलिसिया उत्पीड़न किया जा रहा है। बेरोजगारी चरम पर है। किसान टूट चुका है। बाराबंकी में सपाइयों ने अर्धनग्न होकर छाया चौराहे पर प्रदर्शन किया वहीं बाराबंकी के हैदरगढ़ में प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता नजर आए।