18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासाः पहले पिता से ली पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग, फिर एक झटके में मां को उड़ा दिया

PUBG Murder case: लखनऊ में हुए पबदी मर्डर केस के बाद कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। मामले में तीसरे के होने की आशंका जाहिर हो रही।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Jun 16, 2022

kk.png

लखनऊ के PUBG हत्याकांड में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में लगातार सामने आ रही नई जानकारियां आ रही हैं। केस कहीं से सुलझता नजर आ रहा है तो कहीं उलझ रहा है। जरअसल, पुलिस ने पहले दिन बताया था कि बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि मां गेम नहीं खेलने देती थी। लेकिन अब इस हत्याकांड में एक तीसरा किरदार जुड़ता हुआ दिख रहा है। छोटे बच्चे को पिस्टल चलाना कैसे आता था।

जानकारी के अनुसार हत्या के समय घर पर मौजूद बेटी ने नया खुलासा किया है बेटी ने बताया है कि मां को गोली मारने के बाद, उसी रात 2 बजे उसका आरोपी भाई स्कूटी लेकर किसी से मिलने गया था। जबकि बताया जा रहा है कि आरोपी लड़का कभी स्कूटी नहीं चलाता था। इस बात के सामने आने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या इस हत्याकांड में कोई तीसरा शख्स भी मौजूद था जो पलपल की खबर रख रहा था।

यह भी पढ़े - इमारत के नीचे ही बना था अग्निकुंड, जिंदा फेंक दिए थे लोग, खौफनाक दास्तान से कांप जाएगी रूह

विदेश पिस्टल चलाने के ली ट्रेनिंग

पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी बेटा पहले से ही ट्रेनिंग ले रहा था। ट्रेनिंग के बारे में उसके पिता को जानकारी थी। पिता भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कई बार हवा में प्रैक्टिस करने को कहते थे और उसने कई बार ट्रिगर दबाने की कोशिश भी की थी। वहीं, परिवार के सदस्य ने दावा किया है कि बेटे के दिमाग में मां के प्रति नफरत भरी गई। उन्होंने ये भी कहा कि मां उसको डांटती थी लेकिन पिता लगातार सपोर्ट करते थे। घटना में तीसरे के शामिल होने का शक बाल संरक्षण महिला आयोग भी जता चुका है।

यह भी पढ़े - Indian Railways: रेलवे में अब नहीं टेंडर की जरूरत, यहां करें Login, हर महीने कमाएं लाखों

परिजनों का है आरोप

परिवार के एक व्यक्ति ने कहा है कि PUBG की थ्योरी पुलिस ने बनाई थी और उस वक्त पुलिस की बात मानने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। अभी तक जो बातें सामने आ रही है, उसके मुताबिक हत्या की जो मुख्य वजह थी वो परिवार, समाज के सामने नहीं लाना चाहता था। मामले में अभी पुलिस कुछ बोलने को भी नहीं तैयार है।

क्या है मामला?

8 जून को लखनऊ से ये खबर आई थी कि 16 साल के लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि मां ने उसे पबजी खेलने से रोका था। पुलिस ने कहा था कि लड़के को PUBG की लत थी और उसकी मां खेलने से रोकती थी, जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस पूछताछ करने के साथ ही छानबान कर रही है।

यह भी पढ़े - यूपी के कृषि विवि बना रहे युवाओं को बेरोजगार, आंकड़ा जान हैरान हो जाएंगे आप