
उत्तर प्रदेश के कई शहरों के बैंक बंद रहेंगे। वजह है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU Bank) के कर्मचारियों ने हड़ताल में जाने की चेतावनी दी है। कर्मचारी संगठनों की मांग पर सरकार ध्यना नहीं दे रही, जिसके चलते कार्यबहिष्कार कर हड़ताल करेंगे। 27 जून यानि सोमवार को हड़ताल करेंगे। चौथा शनिवार और रविवार के अवकाश बाद हड़ताल करेंगे तो बैंक करीब 3 से 4 दिन के लिए बंद हो सकता है। कर्मचारी संगठनों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में सप्ताह में पांच कार्य दिवस (Five Working Days) तथा पेंशन (Pension) संबंधी मुद्दों का निराकरण शामिल है। सरकार से बीते कई महीनों से मांग हो रही थी।
सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स सहित नौ बैंक यूनियनों की एक संयुक्त संस्था - यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने यूएफबीयू की बैठक के बाद कहा कि उनकी मांगों में सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन योजना में संधोशन और राष्ट्रीय पेंशन योजना को खत्म करना तथा सभी बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को बहाल करना शामिल है। एआईबीओसी की महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा कि देश भर के करीब सात लाख कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे। इससे करीब 3-4 दिन का कार्यप्रभावित होगा।
नई पेंशन स्कीम में बदलाव
नई पेंशन स्कीम (NPS) में कर्मचारी की बेसिक सैलरी+ डीए का 10 फीसद हिस्सा कटता है। एनपीएस शेयर बाजार पर आधारित है। इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। इसमें छह महीने बाद मिलने वाले DA का प्रावधान नहीं है। यहां रिटायरमेंट के बाद निश्चित पेंशन की गारंटी नहीं होती। एनपीएस शेयर बाजार पर आधारित है, इसलिए यहां टैक्स का भी प्रावधान है। इस स्कीम में रिटायरमेंट पर पेंशन पाने के लिए एनपीएस फंड का 40% निवेश करना होता है।
क्या है पुरानी पेंशन स्कीम
इस स्कीम में रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में दी जाती है। पुरानी पेंशन स्कीम में पेंशन के लिए कर्मचारी के वेतन से कोई पैसा नहीं कटता है। इस स्कीम में 20 लाख रुपये तक ग्रेच्युटी की रकम मिलती है। रिटायर्ड कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को पेंशन की राशि मिलती है। पुरानी स्कीम में जनरल प्रोविडेंट फंड यानी GPF का प्रावधान है। इसमें छह महीने बाद मिलने वाले DA का प्रावधान है।
Updated on:
09 Jun 2022 11:48 am
Published on:
09 Jun 2022 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
