5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Quick Read: सहेली ने प्रेमी से की बात, नौवीं की छात्रा ने फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने की दी धमकी

नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने प्रेमी से सहेली की बढ़ती नजदीकी देखकर फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर धमकाना शुरू कर दिया। छात्रा ने साइबर थाने में शिकायत की तो यह पूरी घटना किशोरवय छात्रों के बीच के प्रेम और जलन की निकली

5 min read
Google source verification
सहेली ने प्रेमी से की बात, नौवीं की छात्रा ने फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने की दी धमकी

सहेली ने प्रेमी से की बात, नौवीं की छात्रा ने फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने की दी धमकी

सहेली ने प्रेमी से की बात, नौवीं की छात्रा ने बदनाम करने की दी धमकी

गोरखपुर. नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने प्रेमी से सहेली की बढ़ती नजदीकी देखकर फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर धमकाना शुरू कर दिया। छात्रा ने साइबर थाने में शिकायत की तो यह पूरी घटना किशोरवय छात्रों के बीच के प्रेम और जलन की निकली। घटना पीपीगंज इलाके की है। साइबर थाने में नौवीं में पढने वाली छात्रा ने प्रार्थना पत्र दिया कि कोई व्यक्ति उसी के नाम की फेसबुक आईडी बनाकर उसे लगातार धमकी दे रहा है। धमकी देने वाला कह रहा है कि वह जिस लड़के से प्यार करती है, उसका साथ छोड़ दे, अन्यथा वह उसके मम्मी-पापा से उसकी शिकायत करेगा और उसकी फोटो वायरल कर उसे बदनाम कर दिया जाएगा। साइबर टीम ने जांच की तो पता चला कि छात्रा को धमकी देने वाली उसकी सहेली है। जिस छात्र के लिए उसने यह सब किया वह उसे पसंद करती है। यही वजह थी कि वह उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की धमकी दे रही थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर बच्चे का ध्यान देने की बात कही। लड़की के नाबालिग होने पर उसे छोड़ दिया।

सोशल साइट पर एक्स गर्लफ्रेंड का फोटो डाल कर किया ब्लैकमेल, टूटी शादी

वाराणसी. मंडुआडीह क्षेत्र निवासी मिथुन चौरसिया का चौबेपुर निवासिनी एक युवती से चार वर्ष पहले अफेयर था। लेकिन पिछले करीब डेढ़ साल से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और उनका ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद युवती के परिजनों ने उसके लिए शादी का रिश्ता कहीं और तय किया। इस बीच मंडुआडीह निवासी मिथुन ने उक्त युवती का अपने साथ का फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे युवती की शादी टूट गई। युवती और उसके पिता ने लड़के से फोटो सोशल मीडिया पर वायरल न करने की मिन्नतें की लेकिन युवक नहीं माना। अंत में लड़की के पिता ने मंडुआडीह थाने में उक्त युवक के खिलाफ तहरीर दी। इस मामले में थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक मिथुन चौरसिया को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

एसटीएफ ने बरामद की कछुओं की बड़ी खेप

कानपुर. कानपुर में यूपी एसटीएफ ने कछुओं की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो सदस्यों को रामादेवी फ्लाईओवर से कंटेनर के साथ गिरफ्तार किया। कंटेनर में 1300 जिंदा कछुए बरामद हुए जो इटावा से कोलकाता ले जाए जा रहे थे। वहां से इन कछुओं को बांग्लादेश व म्यांमार के रास्ते चीन, हांगकांग और मलेशिया आदि देशों में सप्लाई किया जाता है। मामले की जांच में पता चला कि गिरोह में इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा और मैनपुरी के बीस से अधिक लोग शामिल हैं।एसटीएफ सीओ तेज बहादुर सिंह के अनुसार, कंटेनर मालिक विनोद कुमार सविता व चालक रामबेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के सरीफपुर के रहने वाले हैं। कछुओं की तस्करी ये गिरोह पिछले डेढ़ दशक से कर रहा है। जांच में पता चला कि कछुए दुर्लभ सिंदूरी प्रजाति के हैं जो खासकर चंबल नदी में ही पाए जाते हैं।

खेत में बुलाकर पति ने की पत्नी की कर दी हत्या

हमीरपुर. कानपुर देहात निवासी युवक ने ससुराल आकर अपनी पत्नी को रुपये देने का झांसा देकर खेत में बुलाया। वहीं पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और अरहर के खेत में शव फेंक कर फरार हो गया। पारा ओझी गांव निवासी श्याम सुंदर श्रीवास ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी कंचन (22) की शादी कानपुर देहात के थाना सिकंदरा के नसीरपुर गांव निवासी अमित से की थी। श्याम सुंदर ने बताया कि बेटी के ससुराली उसे प्रताड़ित करते थे। इसके चलते वह ज्यादातर मायके में ही रहती थी। दामाद कभी-कभी उससे मिलने चोरी छिपे आता था। पिछले दो फरवरी को भी वह आया था। तब उसने उनकी बेटी कंचन को गांव के बाहर खेतों में खर्चा-पानी देने के बहाने बुलाया। वहीं उसने बेटी के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अरहर के खेत में छुपाकर भाग निकला। तभी से परिवार वाले बेटी की तलाश कर रहे थे। बेटी न मिलने पर परिवार वालों ने पुलिस को सूचना देकर दामाद पर शक जाहिर किया था। रविवार सुबह बेटी का शव खेत में पड़ा मिलने पर परिवार में चीख पुकार मच गई। पीड़ित परिवार ने कहा कि वह दामाद सहित उसके परिजनों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराएगा।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 20 फरवरी को आएंगे प्रयागराज

प्रयागराज. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 20 फरवरी को प्रयागराज आगमन पर होंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 19 फरवरी की रात वह प्रयागराज पहुंच जाएंगे। माघ मेला क्षेत्र के विहिप के पंडाल में ठहरने के साथ गंगा समग्र के पंडाल का अवलोकन करेंगे। 20 फरवरी को गंगा सेवकों के साथ होने वाली बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान मल्लाह, पंडा, कर्मकांड कराने वाले पुजारी, माली सहित सभी की आजीविका का मुद्दा उठेगा। गंगा समाज के लोगों को प्रशिक्षण देने की कई योजनाएं भी मूर्त रूप ले सकती हैं। इसके पहले 18 फरवरी को परेड मैदान स्थित पंडाल में गंगा समग्र कार्यों की चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। गंगा समग्र तालाबों के संरक्षण के लिए खास तौर पर प्रयास कर रहा है। कोशिश है कि नदियों के किनारे के इलाके में जलस्तर को भी गिरने से रोका जाए।

दो साल पहले किए दुष्कर्म में आरोपी को उम्रकैद

महोबा. कोचिंग से घर जाने के लिए निकली छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आटो चालक को कोर्ट ने आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई। दो साल पहले हुई घटना के मुकदमे की सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम ने यह फैसला सुनाया। विशेष लोक अभियोजक पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि घटना 11 दिसंबर 2018 की है। श्रीनगर क्षेत्र के गांव की इंटरमीडिएट की 17 वर्षीय छात्रा श्रीनगर में कोचिंग पढ़ने आती थी। 11 दिसंबर के दिन भी वह कोचिंग के बाद गांव जाने के लिए एक आटो में बैठ गई। उसने अन्य कोई सवारी नहीं थी। चालक छात्रा को उसको गांव न छोड़ कई जगह घुमाता रहा और दुष्कर्म किया। इसके बाद छात्रा की बरामदगी हुई और बयान दर्ज किए गए। आटो चालक गुड्डा उर्फ आशिक निवासी कस्बा श्रीनगर पर अपहरण व दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपी को उम्रकैद की सजा के साथ 13 हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई।

वसंत पंचमी पर पीएम मोदी करेंगे महाराज सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास

बहराइच. 16 फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार महाराजा सुहेलदेव की जयंती को धूमधाम से मनाएगी। इस अवसर पर बहराइच के चित्तौरा विकास खण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन कल्याण मंत्री अनिल राजभर सहित प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सम्बोधित भी करेंगे। सुहेलदेव स्मारक के करीब स्थित चित्तौरा झील का भी सुन्दरीकरण होगा, झील के किनारे घाट बनाए जाएंगे। साथ ही इस स्थल पर तक पहुंच मार्ग और रेलवे ट्रैक पर रेलवे ओवर ब्रिज आदि का भी निर्माण प्रस्तावित है। बहराइच जिले की चारों दिशाओं में महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Quick Read: अमेठी में फूंका कंगना रनौत का पुतला, कहा बंद करें अपनी जुबान नहीं तो होगा बहुत बड़ा आंदोलन

ये भी पढ़ें:Quick Read: वंदेमातरम गायन में यूपी ने तोड़ा चीन का रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज होगी जानकारी