27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली और अमेठी सीट पर गांधी परिवार की होगी दांवेदारी! 17 सीटों पर आज लग सकती है मुहर

Lok Sabha Election 2024: आज सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। उसमें यूपी की सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगने की पूरी संभावना है।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Mar 11, 2024

lok_sabha_election_2024_rae_bareli_and_amethi_news.png

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: बीते दिन यानी रविवार को कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें गठबंधन में मिली 17 सीटों पर प्रत्याशियों के चेहरों पर विस्तृत चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार, किसी सीट पर दो तो किसी पर तीन उम्मीदवारों के नाम का प्रस्ताव तैयार किया गया। बता दें, यूपी के अमेठी और रायबरेली हॉट सीटों के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इन दोनों सीटों पर गांधी परिवार के ही प्रत्याशियों को उतारने की डिमांड की गई है। उदयपुर में हुई बैठक और उसमें लिए गए फैसलों के अनुसार 50 फीसदी उम्मीदवार एससी, ओबीसी और महिला वर्ग से तय करने पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर ‘फाइनल मंथन’ आज, यूपी के 29 सीटों पर लगेगी मुहर

बता दें, बीते दिन कांग्रेस की मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की। अमेठी और रायबरेली से अभी तक किसी भी प्रत्याशि का नाम कांग्रेस आलाकमान को नहीं भेजा गया है। दोनों जिलों से आए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के सुझाव को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष को भेजने का फैसला लिया गया। सूत्रों के अनुसार, इस बात की मांग की गई है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इन दोनों हॉट सीटों पर गांधी परिवार से ही कोई प्रत्याशी तय करें। रविवार को हुई मीटिंग में दिए गए सुझाव को लेकर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने दिल्ली रवाना हो गए हैं। आज सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। उसमें यूपी की सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगने की पूरी संभावना है।