लखनऊ. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 30 दिन के लिए उत्तर-प्रदेश दौरे पर होंगे। सूत्रों की माने तो अगले 10 दिनों में वह प्रदेश में होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि वे देवरिया से रोड शो शुरू करने जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और वोटरों तक पहुंचने के लिए यह रणनीति अपना रही है।
बतादें लगभग तीस साल से कांग्रेस प्रदेश में अपना वजूद नहीं बना पाई है। कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस बार दांव दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित पर खेला है। पार्टी की आेर से उन्हें सीएम का कैंडीडेट बनाया गया है।
बात कांग्रेस के पिछले रोड शो की करें तो लगभग एक महीने पहले सोनिया गाँधी ने वाराणसी में रोड शो किया था, जिसमें भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी, लेकिन रोड शो के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से रोड शो पूरा नहीं हो पाया था। सूत्रों का यह भी कहना है कि ठीक पुराने रोड शो की तरह ही इस शो में भी भारी भीड़ उमड़ सकती। कांग्रेस ने पिछले रोड शो से अपना दमखम दिखाया था और अब राहुल एक बार फिर इसी तैयारी में जुटे हैं। इस शो में राहुल को प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेताओं का साथ मिल सकता है।