
लखनऊ. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर को लेकर बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के यूपी के अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश से भी कई छात्र शामिल हुए थे।
परीक्षा को दोबारा से कराने के निर्देश
सरकार ने 10वीं के गणित और 12वीं के इकनॉमिक्स की परीक्षा को दोबारा से कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि 10वीं के गणित और 12वीं के इकनॉमिक्स की परीक्षा किस दिन कराई जाएगी। इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक होने की चर्चाओं ने खूब जोर पकड़ा। पुलिस कुछ मामलों की जांच करने में लगी हुई है।
वेबसाइट पर उपलब्ध होगी परीक्षा की जानकारी
बुधवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा लेने की पुष्टि कर दी गई है। आपको बता दें कि 10वीं के गणित की परीक्षा 28 मार्च और 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च को हुई थी। सीबीएसई बोर्ड ने बताया है कि परीक्षा की तारीख की घोषणा एक सप्ताह के अन्दर बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
परीक्षा में इतने अभ्यर्थी हुए थे शामिल
इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से आरम्भ हुई थीं। इन परीक्षाओं में देशभर से 28,24,734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें उत्तर प्रदेश से भी कई छात्र शामिल हुए थे। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार इस साल दसवीं की परीक्षा में 16,38,428 और बारहवीं की परीक्षा में 11,86,306 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे।
राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र का पेपर लीक के बाद विपक्षी दल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बना रहे हैं। राहुल ने सीबीएसई बोर्ड के पेपर लीक होने के मामले पर भाजपा पर तंज कसा। राहुल गांधी ने गुरूवार को ट्विट कर कहा कि डेटा लीक, आधार लीक, SSC Exam लीक, Election Date लीक, CBSE पेपर्स लीक. हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है।
सरकार अब ऐसे करवाएगी परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड की इस प्रक्रिया के बाद जावड़ेकर ने बताया है कि सीबीएसई बोर्ड के पेपर लीक रोकने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सीबीएसई बोर्ड इस बार इलेक्ट्रॉनिक कोडेड पेपर एग्जामिनेशन सेंटर्स को भेजेगा। वहीं परीक्षा से आधा घंटे पहले सभी परीक्षा केन्द्र को इलेक्ट्रॉनिक पेपर भेजा जाएगा। सीबीएसई बोर्ड का पेपर इस बार पासवर्ड प्रूफ रहेगा। परीक्षा केन्द्र पर ही पेपर का प्रिंट आउट निकालकर छात्रों को परीक्षा पेपर दिया जाएगा।
विद्यार्थी दोबारा करें परीक्षा की तैयारी
10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉमिक्स की परीक्षा अभी तक तय नहीं की गई है। ऐसे स्थिति में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए यह बड़ी मुसीबत बन गई है। दरअसल इस साल अप्रैल, मई माह में कई प्रवेश परीक्षाएं होनी हैं। ऐसे में ये 10वीं के गणित और 12वीं के इकनॉमिक्स की परीक्षा के लिए विद्यार्थी दोबारा इन विषय की तैयारी करें। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स, कॉमर्स ही नहीं, बल्कि साइंस में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स व बायोलॉजी के साथ इकोनॉमिक्स का भी कांबिनेशन शामिल है।
Updated on:
29 Mar 2018 12:45 pm
Published on:
29 Mar 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
