
Indian Railways
रेल यात्री अलर्ट हो जाएं। भारतीय रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसलिए अपडेट हो जाएं। नई गाइडलाइन अगर नहीं जानेंगे और अगर चूके तो होगा भारी नुकसान। रेलवे ने ट्रेन में सफर करने के नियमों में बदलाव किया है। जिसमें सबसे खास है रात में सफर करने वालों के लिए बनाए गए नए नियम। रेलवे बोर्ड को अक्सर शिकायत मिलती रहती थी कि रात में सफर (Night Journey) करने वालों को अपने सह यात्रियों की वजह से नींद लेने में परेशानी होती है। लगातार शिकायत आने के बाद रेलवे ने रात में सफर करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए नियमों में भारी बदलाव किया है। जिससे यात्रियों की नींद डिस्टर्ब न हो और वह चैन से सो सकें और खुशी के साथ अपने गन्तव्य तग पहुंच सकें।
रेलवे कर सकता सख्त कार्रवाई
नए नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जा चुका है। नए नियमों में कोई भी सहयात्री (Train Passenger) मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं करेगा। और न ही तेज आवाज में गानें सुन सकेगा। शिकायत मिलने पर रेलवे सख्त कार्रवाई कर सकता है।
यह भी पढ़ें : रेलवे की नई सुविधा, ट्रेन टिकट खरीदना हुआ बेहद आसान
तत्काल प्रभाव से नई गाइडलाइन लागू
इस नए नियम के तहत यात्री शिकायत दर्ज कराएगा। तब ट्रेन स्टॉफ समस्या का समाधान करेगा। अगर शिकायत का समाधान नहीं हुआ तो ट्रेन स्टाफ की जवाबदेही होगी। रेलवे मिनिस्ट्री (Ministry of Railways) की तरफ से सभी जोन को आदेश जारी कर दिए गए हैं। और यह आदेश दिया गया है कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
ये नियम है जो रात 10 बजे के बाद होंगे लागू
- सह यात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं करेगा।
- तेज म्यूजिक नहीं सुनेगा।
- रात में नाइट लाइट छोड़ सभी लाइट बंद होगी।
- ग्रुप में चलने वाले यात्री ट्रेन में देर रात तक बातें नहीं कर पाएंगे। शिकायत पर कार्रवाई।
- रात में चेकिंग स्टॉफ, आरपीएफ, इलेक्ट्रीशियन, कैटरिंग स्टॉफ और मेंटीनेंस स्टाफ शांतिपूर्ण ढंग से करेंगे काम।
- 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों, दिव्यांगजन और अकेली महिलाओं को रेल स्टाफ जरूरत पड़ने पर तत्काल मदद करेगा।
Published on:
17 Feb 2022 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
