18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का ऐलान दिल्ली व मुंबई के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, तुरंत कराएं रिर्जेवेशन

Indian Railways पर रेलवे ने ऐसे यात्रियों को राहत देते हुए दिल्ली व मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं। इन नई ट्रेनों के चलने से कई यात्रियों के टिकट कन्फर्म हो जाएंगे।  

2 min read
Google source verification
indian_railways.jpg

जल्द जारी होगा टाइम टेबिल

दिवाली और फिर छठ त्योहार मनाने के लिए घर आए लोगों में वापस दिल्ली-मुंबई जाने की तैयारी शुरू हो गई है। पर बहुत सारे लोगों का ट्रेन में आरक्षण कन्फर्म नहीं है। जिनका वेटिंग में टिकट है वो अपना टिकट कन्फर्म होने का इंतजार कर रहे हैं। और जिन्होंने अभी रिर्जेवेशन नहीं कराया है, वह तत्काल का इंतजार कर रहे हैं। पर रेलवे ने ऐसे यात्रियों को राहत देते हुए दिल्ली व मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं। इन नई ट्रेनों के चलने से कई यात्रियों के टिकट कन्फर्म हो जाएंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लखनऊ ने बताया कि, गाड़ी संख्या 05053/54 गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल दो नवंबर को गोरखपुर से और तीन नवंबर को बांद्रा से एक फेरे के लिए चलाई जाएगी।

गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से चार और 11 को होगी रवाना

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बताया कि, 03435 मालदा टाउन से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 31 अक्तूबर और सात नवंबर को सुबह 9.05 बजे चलकर अगली दोपहर पौने दो बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से चार और 11 नवंबर को रवाना होगी।

यह भी पढ़े - दिवाली-छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाईं आठ स्पेशल ट्रेनें, मिलेंगी कन्फर्म सीेटें

6 और 13 नवंबर को गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने आगे बताया कि, छपरा से तीन और 10 नवंबर को ट्रेन नंबर 04037 छपरा-आनंद विहार स्पेशल, गोरखपुर से छह और 13 नवंबर को 04487 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस वाया सीतापुर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से एक, चार, आठ व 11 नवंबर को ट्रेन नंबर 01675 आनंदविहार टर्मिनस स्पेशल, गोरखपुर से चार और 11 नवंबर को 05005 गोरखपुर अमृतसर विशेष ट्रेन तथा छपरा से 31 अक्तूबर और तीन, सात व 10 नवंबर को ट्रेन नंबर 05315 दिल्ली-छपरा स्पेशल चलाई जाएगी।

यह भी पढ़े - वाराणसी जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस के पहिए जाम, सारे प्रयास फेल ट्रेन टस से मस नहीं हुई, रेलवे अफसर मायूस