
Indian Railways
Indian Railways रेलवे की रेल यात्रियों के लिए नई सुविधा। अगर आपने इस नियम को फालो किया तो कभी भी आपकी ट्रेन नहीं छूटेगी। मतलब कई बार ऐसा होता है कि, जिस स्टेशन से आपका आरक्षण है वहां से ट्रेन पकड़ना सुविधाजनक नहीं हो पाता है। तो आप अपनी सुविधानुसार किसी करीब स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं। यह गलत है। पकड़े जाने पर रेलवे आपके उपर जुर्माना ठोंक सकता है। अगर ऐसा करना हो तो आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं। ध्यान रहे यह सुविधा सिर्फ आनलाइन से बुक कराए गए टिकट पर ही मिलती है।
आईआरसीटीसी की नई सुविधा
आईआरसीटीसी ने यात्रियों की इस दिक्कत को समझते हुए यह नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत रिर्जेवेशन आप किसी भी स्टेशन से कराएं पर ट्रेन कहीं से भी पकड़ सकते हैं। जिसके लिए इस नियम का पालन करना होगा। मतलब बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा। आईआरसीटीसी यह सुविधा उन सभी यात्रियों के लिए है जिन्होंने ट्रेन टिकट की बुकिंग ऑनलाइन की है। न कि ट्रैवल एजेंट्स और न पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के जरिए। इसके अलावा बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव VIKALP ऑप्शन के PNRs में नहीं किया जा सकता है।
फिर मूल स्टेशन से ट्रेन पकड़ना अपराध
बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले ऑनलाइन करना होता है। एक बार बोर्डिंग स्टेशन बदल देने पर फिर मूल बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन पकड़ना अपराध की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।
सुविधा का फायदा सिर्फ एक बार मिलेगा
इसके साथ ही अगर यात्री बोर्डिंग स्टेशन में बिना बदलाव किए दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ता है तो उसे पेनल्टी के साथ साथ बोर्डिंग प्वाइंट और रिवाइज्ड बोर्डिंग प्वाइंट के बीच किराए का अंतर भी देना पड़ेगा। आईआरसीटीसी के नियमों के अनुसार- बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव सिर्फ एक बार किया जा सकता है।
जानें बोर्डिंग स्टेशन बदलने का तरीका :-
1. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं।
2. लॉग-इन और पासवर्ड डालिए और फिर ‘Booking Ticket History’ में जाएं।
3. अपनी ट्रेन सेलेक्ट करिए और 'change boarding point' पर जाएं।
4. एक नया पेज खुलेगा, ड्रॉप डाउन में उस ट्रेन के लिए नया बोर्डिंग स्टेशन चुनें।
5. सिस्टम कंफर्मेशन मांगेगा। अब आप 'OK' पर क्लिक करें।
6. बोर्डिंग स्टेशन बदलने का एक SMS आपको मोबाइल पर आएगा।
Published on:
22 Mar 2022 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
