
आठ से दस अप्रैल तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना है
Rain Alert:मौसम पिछले कई दिनों से साफ बना हुआ है। इसके कारण उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी शुरू हो गई है। मैदानी इलाकों में लोग एसी, पंखे और कूलर चलाकर गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। अप्रैल पहले सप्ताह में ही मई-जून जैसी गर्मी से लोग बेहाल हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर राज्य के पर्वतीय इलाकों में भी दिन के वक्त तेज धूप से गर्मी बढ़ने लगी है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि पहाड़ में सुबह-शाम अब भी ठंड बरकरार है। इधर, अब आईएमडी ने आठ से 10 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। बारिश से राज्य में गर्मी पर अंकुश लग सकता है। साथ ही पहाड़ में पेयजल स्रोत रिचार्ज होने की भी संभावना है। बारिश से फसलों को भी जीवनदान मिलने की संभावना है।
आईएमडी ने आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार व्यक्त किए हैं। आईएमडी के मुताबिक आठ अप्रैल से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।आठ अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं नौ और 10 अप्रैल को यूएस नगर और हरिद्वार छोड़ पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं। दस अप्रैल को उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के अधिकांश स्थानों पर बारिश के आसार हैं। शेष जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों तापमान में दैनिक परिवर्तन काफी बढ़ गया है। तापमान परिवर्तन 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। राज्य के मैदानी इलाकों में कल से अगले तीन दिन तक तापमान परिवर्तन जारी रह सकता है। इससे सर्दी और फ्लू के मामले बढ़ने के आसार हैं। आईएमडी ने लोगों से सुबह-शाम भरपूर कपड़े पहनकर ही बाहर निकलने की अपील की है।
Published on:
04 Apr 2025 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
