25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ , हरदोई , लखीमपुर समेत कई जिलों में 4 दिन बारिश-ओले का अलर्ट, 40 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

कई दिनों में दिन में तेज धूप और रात में थड़ी हवा चल रही थी लेकिन शुक्रवार रात मौसम का बदला मिजाज , शुरू हुई झमाझम बारिश।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 02, 2024

Meteorological Department

Meteorological Department

यूपी में मौसम बार-बार बदल रहा है। शनिवार से शुरू होकर आने वाले 4 दिनों के लिए, मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और ओले के लिए अलर्ट जारी किया है। इस बार, सीजन का सबसे मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसका प्रभाव पूरे प्रदेश में होगा। इस दौरान, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भारी हवाएं भी चलेंगी।


आज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यूपी के 11 शहरों में भारी बारिश हुई है, जिसमें प्रयागराज और जालौन सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

गुरुवार की सुबह लखनऊ और कानपुर में धूप निकली, लेकिन ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक बढ़ गई हैं। यह नई विकृति के साथ यूपी में मौसम के परिवर्तन का संकेत है।


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वर्तमान में ईरान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। कोंकण से लेकर केरल तक एक द्रोणिका बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में प्रति चक्रवात अभी भी मौजूद है। हवाओं का रुख भी दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आ रही है, जिसके चलते मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है।

शनिवार को मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। पांच मार्च को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने के भी संकेत है, अगर यह मजबूत हुआ तो इसका असर मध्य प्रदेश पर देखने को मिल सकता है।