25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजबब्बर ने राहुल गांधी को बताया पीएम चेहरा, सपा-बसपा को सलमान खुर्शीद की चेतावनी- कमजोर न समझें

लोकसभा चुनाव 2019 : सीटों के बंटवारे पर महागठबंधन में फंसा पेंच...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 13, 2018

Raj Babbar and salman khurshid

राजबब्बर ने राहुल गांधी को बताया पीएम चेहरा, सपा-बसपा को सलमान खुर्शीद की चेतावनी- कांग्रेस को कमजोर न समझें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस पर आखिरी फैसला किसी और को नहीं, बल्कि जनता को लेना है।, वहीं दिग्गज कांग्रेसी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा है कि ये लोग कांग्रेस को कमजोर समझने की भूल न करें।

महागठबंधन में कांग्रेस को कम सीटें दिये जाने के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि महागठबंधन में शामिल होने की इच्छुक पार्टियों को सूबे में कमतर नहीं आंकना चाहिये। क्योंकि 2009 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया था। पिछले चुनाव में भी कांग्रेस का वोट शेयर सात प्रतिशत रहा था। इस बार यह बढ़कर 10 या 12 फीसदी तक पहुंच जाएगा। 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस कई सीटों पर निर्णायक भूमिका में है। इसलिये बीजेपी को हराने के लिये सपा-बसपा के साथ गठबंधन में कांग्रेस की अहम भूमिका होगी।

यह भी पढ़ें : 2019 से पहले विपक्षी एकता का लिटमस टेस्ट होंगे पंचायत उपचुनाव

राहुल गांधी पीएम चेहरा : राजब्बर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के पीएम पद के चेहरे हैं। लेकिन आखिरी फैसला लेने का अधिकार जनता को है। बीजेपी अपने अहंकार में जनता जनार्दन को अपमानित करना चाहती है और उससे ये अधिकार को छीन लेना चाहती है।

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच
आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिये विपक्षी दल महागठबंधन की बात तो कर रहे हैं, लेकिन सीट बंटवारे पर पेंच फंसा है। यूपी में सपा-बसपा कांग्रेस पार्टी को सात से अधिक सीटें नहीं देना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी सम्मानजनक सीटों की मांग कर रही है। ऐसे में कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने की बजाय चुनावी तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस पार्टी की नजर यूपी की उन लोकसभा सीटों पर है, जो कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं से जुड़ी हैं और इन पर कई बार कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत भी हासिल की है।


यह भी पढ़ें : यूपी की इन 30 सीटों पर लड़ने की तैयारी में कांग्रेस, महागठबंधन पर संशय!