
Raja Bhaiya
लखनऊ. लखनऊ के रामाबाई मैदान में 30 नवम्बर को निर्दलीय विधायक राजा भैया की होने वाली जनसभा के लिए तैयारियां लगभग पूरी चुकी हैं। अब तक निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजा भैया सवर्णों-पिछड़ों को गोलबंद कर नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से रिश्ते खराब होने के बाद राजा भैया का यह बड़ा सियासी दांव है। इसी कड़ी में इस जनसभा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें समर्थकों व नेताओं समेत हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीदें हैं। रैली में पहुंचने वालों के लिए बसों से लेकर स्पेशल ट्रेन तक बुक कराई गई हैं। वहीं प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील के गढ़ी मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में रैली स्थल पर पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन की जानकरी सूचना बोर्ड पर भी दी गई है। इसके अलावा राजा भैया के समर्थक एक खास डिजाइंड टी-शर्ट पहन कर यहां पहुंच रहे हैं।
यह नेता होंगे शामिल-
राजा भैया के करीबी विधायक विनोद सरोज ने रजत समारोह के लिए एक समिति का गठन किया है जो इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। राजा भैया के राजनीति में 25 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित सनसभा में कई नेताओं का जमावड़ा देखने को मिलेगा। इसमें प्रतापगढ़ से सपा सांसद रहे और मौजूदा विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल का भी राजा भैया के साथ रहना तय माना जा रहा है। वहीं कौशांबी से सपा के पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार और इलाकाई राजपूत भी राजा भैया के साथ जा सकते हैं। उधर फैजाबाद के गोसाईंगंज से सपा के पूर्व विधायक अभय सिंह को भी राजा भैया का खासा करीबी नेता माना जाता है। और उनके भी पार्टी में शामिल होने की अटकले तेज हैं।
स्पेशल ट्रेन हुई बुक-
लखनऊ रैली के लिए एक स्पेशल ट्रेन, कारें व बसें बुक करवाई गई हैं जो राजा भैया के समर्थकों के मुफ्त में लखनऊ लाएगी व वापस भी ले जाएगी। ट्रेन संख्या 00431 परियावां स्टेशन से 30 तारीख को सुबह साढ़े आठ बजे चलेगी और 11.55 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वहीं शाम 7.20 मिनट पर यही ट्रेन समर्थकों को लेकर वापस लौटेगी।
राजा भैया की फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर पहुंचेंगे समर्थक-
इस रैली में राजा भैया के समर्थक एक खास तरह की डिजाइंड टी-शर्ट पहन कर जनसभा में पहुंचेंगे। मुंबई से राजा भैया की फोटो लगी टी-शर्ट भेजी गई हैं। वहीं उनके समर्थक एक खास टी-शर्ट पहनकर जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि रैली में हजारों समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है।
Updated on:
30 Nov 2018 08:34 am
Published on:
29 Nov 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
