29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा भैया की जनसभा में हर समर्थक दिखेगा इस खास चीज के साथ, हुई ऐसी तैयारी कि देखते रह जाएंगे सभी

लखनऊ के रामाबाई मैदान में 30 नवम्बर को निर्दलीय विधायक राजा भैया की होने वाली जनसभा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Nov 29, 2018

Raja Bhaiya

Raja Bhaiya

लखनऊ. लखनऊ के रामाबाई मैदान में 30 नवम्बर को निर्दलीय विधायक राजा भैया की होने वाली जनसभा के लिए तैयारियां लगभग पूरी चुकी हैं। अब तक निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजा भैया सवर्णों-पिछड़ों को गोलबंद कर नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से रिश्ते खराब होने के बाद राजा भैया का यह बड़ा सियासी दांव है। इसी कड़ी में इस जनसभा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें समर्थकों व नेताओं समेत हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीदें हैं। रैली में पहुंचने वालों के लिए बसों से लेकर स्पेशल ट्रेन तक बुक कराई गई हैं। वहीं प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील के गढ़ी मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में रैली स्थल पर पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन की जानकरी सूचना बोर्ड पर भी दी गई है। इसके अलावा राजा भैया के समर्थक एक खास डिजाइंड टी-शर्ट पहन कर यहां पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रायबरेली जेल कांड के बाद लखनऊ समेत यूपी के कई जेलों के अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

यह नेता होंगे शामिल-

राजा भैया के करीबी विधायक विनोद सरोज ने रजत समारोह के लिए एक समिति का गठन किया है जो इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। राजा भैया के राजनीति में 25 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित सनसभा में कई नेताओं का जमावड़ा देखने को मिलेगा। इसमें प्रतापगढ़ से सपा सांसद रहे और मौजूदा विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल का भी राजा भैया के साथ रहना तय माना जा रहा है। वहीं कौशांबी से सपा के पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार और इलाकाई राजपूत भी राजा भैया के साथ जा सकते हैं। उधर फैजाबाद के गोसाईंगंज से सपा के पूर्व विधायक अभय सिंह को भी राजा भैया का खासा करीबी नेता माना जाता है। और उनके भी पार्टी में शामिल होने की अटकले तेज हैं।

ये भी पढ़ें- डिंपल यादव की लोकसभा चुनाव में होगी वापसी, अखिलेश यादव ने कर दी ऐसी धमाकेदार घोषणा, प्रसपाईयों-सपाईयों में मची खलबली

स्पेशल ट्रेन हुई बुक-

लखनऊ रैली के लिए एक स्पेशल ट्रेन, कारें व बसें बुक करवाई गई हैं जो राजा भैया के समर्थकों के मुफ्त में लखनऊ लाएगी व वापस भी ले जाएगी। ट्रेन संख्या 00431 परियावां स्टेशन से 30 तारीख को सुबह साढ़े आठ बजे चलेगी और 11.55 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वहीं शाम 7.20 मिनट पर यही ट्रेन समर्थकों को लेकर वापस लौटेगी।

ये भी पढ़ें- जन्मदिन समारोह के बाद मुलायम का शिवपाल की लखनऊ में महारैली में भी आना मुश्किल, इससे पसपा को होगा यह बड़ा नुकसान

राजा भैया की फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर पहुंचेंगे समर्थक-

इस रैली में राजा भैया के समर्थक एक खास तरह की डिजाइंड टी-शर्ट पहन कर जनसभा में पहुंचेंगे। मुंबई से राजा भैया की फोटो लगी टी-शर्ट भेजी गई हैं। वहीं उनके समर्थक एक खास टी-शर्ट पहनकर जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि रैली में हजारों समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है।